इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधान मंत्री इमरान ख़ान कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। राष्ट्रीय सेहत सेवाओं बारे प्रधान मंत्री के विशेश सहायक ने टवीट करके इमरान ख़ान के कोरोना पाज़ेटिव बारे जानकारी दी है। इस समय इमरान ख़ान घर में एकांतवास हैं। इमरान ख़ान ने दो दिन पहले कोरोना से बचने के लिए चीनी वैक्सीन की ख़ुराक ली थी। 18 मार्च को कोरोना वैक्सीन की ख़ुराक लेने के बाद ख़ान ने पाकिस्तान के लोगों को महामारी के मामलों में वृद्धि को रोकने के लिए नियमों के पालन करने की अपील की थी। पाकिस्तान के PMO ने टवीट किया था प्रधान मंत्री इमरान ख़ान को आज टीका लगाया है। इस मौके उन्हों ने देश के लोगों को महामारी की तीसरी लहर के मद्देनज़र मानक कार्य प्रणाली के पूरे अमल को यकीनी बनाने की अपील की।