मंगलवार को 24 लोग आए कोरोना पॉजिटिव
श्री मुक्तसर साहिब, 06 अप्रैल : मंगलवार को कोरोना के चलते दो लोगों की मौत के बाद कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 110 हो गया, जबकि 39 लोगों द्वारा आज कोरोना को मात देने के बावजूद 24 लोगों के पॉजिटिव आने के बाद कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 361 हो गई है। चाहे प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग अलग अलग समाजसेवी संस्थाओं के साथ बचाव कार्योँ के साथ वैक्सीनेशन में जुटा हुआ है, लेकिन फिर भी कहीं न कहीं बचाव नियमों के प्रति लोग अभी भी लापरवाह बने हुए हैं। अभी तक जिले में कुल पॉजिटिव आए 4650 में से 4179 लोग ठीक हो चुके हैं। मंगलवार को मौत के मुंह में जाने वाली मलोट निवासी 74 वर्षीय तथा लालबाई निवासी 70 वर्षीय दोनों बुजुर्ग महिलाएं कोरोना पॉजिटिव आने के चलते कुछ दिनों से श्री गुरु गोबिंद सिंह मेडीकल कॉलेज एवं अस्पताल फरीदकोट में उपचार के लिए दाखिल थीं। पॉजिटिव आए 24 लोगों में से 7 श्री मुक्तसर साहिब, 1 मलोट, 4 गिद्दड़बाहा, 1 अबुलखुराना, 1 मोहलां, 2 रानीवाला, 1 मिड्डा, 1 शेरगढ़, 1 तामकोट, 1 मिड्डूखेड़ा, 1 मधीर, 1 सिंघेवाला, 1 गग्गड् व 1 शामखेड़ा गांव से सबंधित हैं।