चंडीगढ़, 12 मईः विधवा महिला के साथ बलात्कार करने के मामले का सू-मोटो नोटिस लेते हुये पंजाब राज महिला आयोग ने सीनियर पुलिस कप्तान बठिंडा से 17 मई, 2021 तक स्टेटस रिपोर्ट तलब की है। इस सम्बन्धी जानकारी देते हुये महिला आयोग की चेयरपर्सन मनीषा गुलाटी ने बताया कि यह मामला मीडिया के द्वारा उनके ध्यान में आया था। अपने आदेशों में उन्होंने सीनियर पुलिस कप्तान बठिंडा को इस मामले की किसी सीनियर अधिकारी से जांच/कार्रवाई करवाते हुए आयोग को 17 मई, 2021 तक ई-मेल के द्वारा स्टेटस रिपोर्ट भेजने के लिए कहा है जिससे इस केस पर अगली कार्यवाही की जा सके।
विधवा महिला के साथ बलात्कार के मामले में पंजाब राज महिला आयोग ने सीनियर पुलिस कप्तान बठिंडा से माँगी स्टेटस रिपोर्ट
Wednesday, May 12, 2021
0
Tags