आरोपी स्विफ्ट कार में लेकर आ रहे थे 65 किलोग्राम डोडा पोस्त
श्री गंगानगर (राजस्थान) : राजस्थान पुलिस ने डोडा पोस्त लेकर आते पुजाब के स्विफ्ट कार सवार तीन युवकों को काबू किया है, जबकि चौथा पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। जिला पुलिस अधीक्षक गंगानगर राजन दुष्यंत ने बताया कि भारत सरकार द्वारा 15 अगस्त 2020 से देश के 272 जिलों में नशा मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है। इसी प्रकार बीकानेर रेंज द्वारा भी नशे के खिलाफ दिनांक 12 नवंबर 2020 से ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है। जिला पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ इसी के तहत विशेष अभियान के तहत निरंतर कार्यवाही की जा रही है तथा इसीके अन्तर्गत दिनांक 15 मई 2021 को पुलिस थाना सूरतगढ शहर के एसआई कार्यवाहक थानाधिकारी ने ओमप्रकाश समेत थाना स्टाफ के गश्त के दौरान स्विफ्ट कार पीबी 03 एटी 0861 पर सवार हरभजन सिंह पुत्र अग्रेंज सिंह वासी सिंगपुरा मूना पुलिस थाना कोट इसे खां जिला मोगा पंजाब, भूपेन्द्र सिंह पुत्र अनूप सिंह वासी ठिप्पांवाली थाना अरनी वाला जिला फाजिल्का, सारज सिंह पुत्र लखवीर सिंह वासी पंजावा थाना लंबी जिला मुक्तसर को 65 किलो डोडा पोस्त डंठल सहित गिरफ्तार किया है। इस दौरान मुलजिम दलजीत सिंह पुत्र बलवीर सिंह उर्फ बिन्द्र पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया, जिस पर पुलिस थाना सूरतगढ़ शहर में मुकदमा नम्बर 198 दिनांक 15 मई 2021 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर जांच विक्र म तिवाडी थानाधिकारी पुलिस थाना राजियासर के सुपुर्द की गई है। गिरफ्तार मुलजिमों से पूछताछ व जांच जारी है जबकि फरार दलजीत सिंह की तलाश भी की जा रही है। इस दौरान पुलिस टीम में एसआई कार्यवाहक थानाधिकारी ओमप्रकाश के अलावा नूर मुहम्मद सउनि, विनोद कुमार कानि, हनुमान कानि, दौलत राम कानि, अशोक कुमार कानि, मुकेश कुमार कानि, तरसेम सिह कानि चालक पुलिस थाना सूरतगढ शहर भी शामिल थे।