मुलजिमानों से पूछताछ व अग्रिम अनुसंधान जारी है । पुलिस टीम:- श्री विक्रम तिवाडी एसआई थानाधिकारी राजियासर, विनोद कानि, आत्माराम कानि, रविन्द्र कानि, दुर्गादत कानि चालक पुलिस थाना राजियासर
स्विफ्ट कार सवार पंजाब के तीन युवक राजस्थान पुलिस द्वारा काबू
Friday, May 21, 2021
0
श्रीगंगानगर (राजस्थान) : राजन दुष्यंत जिला पुलिस अधीक्षक श्रीगंगानगर ने बताया कि भारत सरकार द्वारा 15.08.2020 से देश के 272 जिलों में नशा मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है। इसी प्रकार बीकानेर रेंज द्वारा भी नशे के खिलाफ दिनांक 12.11.2020 से ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है। जिला पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ इसी के तहत विशेष अभियान चलाकर निरंतर कार्यवाही की जा रही है।इसी अभियान के तहत दिनांक 20.05.2021 को श्री विक्रम तिवाडी थानाधिकारी पुलिस थाना राजियासर ने मय थाना स्टाफ के नाकाबंदी के दौरान नेशनल हाइवे 62 अर्जुनसर चौहारा से मुलजिम गुरअमृत सिंह पुत्र जोगेन्द्र सिंह जटसिख निवासी चकर पुलिस थाना कठूर जिला लुधियाना, सिमरनजीत सिंह पुत्र निर्मल सिंह जटसिख निवासी सिनीवाल पुलिस थाना महल कलां जिला बरनाला, सुखचैन सिंह पुत्र गुरप्रीत सिंह जटसिख निवासी मूम पुलिस थाना महल कलां जिला बरनाला पंजाब को 39500 अवैध नशीली गोलियां क्लोविडोल ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड व परिवहन में प्रयुक्त स्वीफ्ट कार पीबी 10 एफबी 1982 सहित गिरफतार कर पुलिस थाना राजियासर में मुकदमा नम्बर 90 दिनांक 20.05.2021 धारा 8 / 22 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर अनुसंधान श्री पवन कुमार थानाधिकारी पुलिस थाना सूरतगढ़ सदर के सुपुर्द की गई । उक्त ने परिवहन में प्रयुक्त स्फ्विट कार भी रायकोट पंजाब से लूटी हुई बताया है।
Tags