सिनेमा रोड गिद्दड़बाहा स्थित अपने माता संतोषी नामक निजी अस्पताल में दाखिल कर रखे थे मान्यता से अधिक कोविड़ 19 पॉजिटिव मरीज

श्री मुक्तसर साहिब : थाना गिद्दडबाहा पुलिस ने श्री मुक्तसर साहिब के सिविल सजर्न रहे हरीनारायण सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह मामला गिद्दड़बाहा के एसएमओ परवजीत सिंह की शिकायत पर दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा दर्ज मामले के अनुसार सिविल अस्पताल गिद्दड़बाहा से उन्हें 7 मई को मिले पत्र में शिकायत मिली। जिसके तहत डाक्टर हरी नारायण सिंह वासी माता संतोषी अस्पताल सिनेमा रोड गिद्दड़बाहा पर मामला दर्ज किया गया कि डाक्टर हरी नारायण सिंह ने अपने निजी माता संतोषी अस्पताल में कोविड 19 के मरीज अस्पताल को मिली मान्यता से अधिक दाखिल किए हुए हैं तथा बीती 6 मई को हुई जांच के दौरान टीम को दाखिल मरीजों की जानकारी नहीं दी गई। इस तरह कोरोना महामारी के दौरान सरकार की हिदायतों का पालन नहीं किया गया तथा अस्पताल के स्टाफ ने मास्क, दस्ताने एवं कोरोना किट भी नहीं पहनी हुई थी। जिसके चलते एफआईआर नंबर 52 में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है, मामले की तफ्तीश सब इंस्पैक्टर रमनजीत कौर कर रही हैं।