शोशल मीडिया पर कुछ लोगों द्वारा पाकिस्तानी मशहूर पंजाबी लोग गायक आरिफ लुहार
के देहांत की खबर के साथ दुख जताया जा रहा है, हालांकि गायक आरिफ लुहार सही सलामत
हैं लेकिन यह दुख की बात अवश्य है कि उनकी पत्नी रजिया लुहार के देहांत हो गया है।
जीओ न्यूज के मुताबिक वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रही थीं । उन को बार -बार
बुख़ार हो रहा था, जिसके बाद उनको लाहौर के एक अस्पताल में दाख़िल करवाया गया था। शनिवार को स्वास्थ
बिगड़ जाने कारण उनको वेंटिलेटर पर रखा गया लेकिन फिर भी उन की सेहत में कोई सुधार
न हुआ और उनको लाहौर के ही फारूक अस्पताल में रैफर कर दिया गया, जहां उन्होंने अंतम
सांस ली। बताया जा रहा है कि उनका कोरोना टैस्ट भी किया गया था लेकिन उसकी रिपोर्ट
आने से पहले ही मौत हो गई। उन्हें कोरोना था या नहीं अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी
है।