चंडीगढ़, 18 जुलाई : पंजाब प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रधान श्री सुनील जाखड़ ने 19 जुलाई को बाद दोपहर 3 बजे पंजाब कांग्रेस भवन चण्डीगढ़ में पार्टी के विधायकों और ज़िला प्रधानों की एक ज़रूरी मीटिंग बुलाई है। आज यहाँ से जारी बयान में श्री सुनील जाखड़ ने कहा कि इस बैठक में समूह विधायकों और ज़िला प्रधानों की तरफ से एक प्रस्ताव डाल कर पार्टी की राष्ट्रीय प्रधान श्रीमती सोनिया गांधी को भेजा जायेगा कि पार्टी हाई कमांड पंजाब सम्बन्धित जो भी फ़ैसला लेगी पंजाब की समूची जत्थेबंदी को वह स्वीकृत होगा। इस के साथ यह भी अपील की जायेगी कि वह पंजाब सम्बन्धित जो भी फ़ैसला लेना चाहते हैं उस का निर्णय जल्दी लिया जाये जिससे पार्टी पंजाब के लोगों के साथ जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों को जल्द हल कर सके। प्रदेश कांग्रेस प्रधान श्री सुनील जाखड़ ने पार्टी के समूह विधायकों और ज़िला प्रधानों से अपील की कि वह सोमवार को बाद दोपहर 3 बजे पंजाब कांग्रेस भवन चण्डीगढ़ में पहुंचे।