चंडीगड़ की शराब लाकर मुक्तसर में बेचने का आदी था सुखबीर @ बादल
श्री मुक्तसर साहब : थाना सीटी पुलिस ने आबकारी एक्ट के अंतर्गत तिलक नगर निवासी सुखबीर उर्फ बादल के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार थाना सीटी पुलिस को मुखिबर ने सूचना दी थी कि तिलक नगर श्री मुक्तसर साहिब का निवासी सुखबीर उर्फ बादल पुत्र वीरू राम चंडीगढ़ की शराब ठेका लाकर बेचने का आदी है। यदि छापा मारा जाए तो बरामदगी हो सकती है। पुलिस ने उक्त सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए छापा मारी की तो 24 बोतल शराब बरामद कर सुखबीर उर्फ बादल पुत्र वीरू राम को काबू कर लिया। जांचकर्ता सब थानेदार मनिजन्दर सिंह ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना सीटी में आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज करके फिलहाल जमानत पर रिहा कर दिया गया है।