बधाई देने वालों का लगा तांता
श्री मुक्तसर साहिब, 12 जुलाई : आम आदमी पार्टी द्वारा गत दिवस जारी की गई लिस्ट दौरान किसान विंग के राज्य उपाध्यक्ष जगदीप सिंह ‘काका बराड़’ को हलका श्री मुक्तसर साहिब का इंचार्ज लगाने पर वर्करों में भारी जोश पाया जा रहा है। इस दौरान दिन भर ‘काका बराड़’ को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। इस मौके नवनियुक्त हलका इंचार्ज जगदीप सिंह ‘काका बराड’ ने पार्टी सुप्रीमो श्री अरविंद केजरीवाल व पंजाब की समस्त लीडरशिप का आभार व्यक्त करते विश्वास दिलाया कि पार्टी द्वारा सौंपी गई जिम्मेवारी को वह पूरी ईमानदारी व मेहनत से निभाएंगे। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी द्वारा दी गई बिजली मुद्दे पर गारंटी को घर घर पहुंचाने के लिए वर्करों की ड्यटियां लगा दी गई है तथा जल्द ही इस मुहिंम को शुरू करके सफलता पूर्वक संपन्न किया जाएगा। इस मौके हलका श्री मुक्तसर साहिब के वर्करों ने ‘काका बराड’़ का हार पहनाकर मुंह मीठा करवाकर बधाई दी। इस मौके जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह बांम, सुखजिंदर सिंह बब्बलू बराड़, धर्मजीत सिंह बराड़, यूथ विंग के स्टेट ज्वाइंट सचिव अर्श बराड़ जस्सेआना, भूपिंदर कुमार, बलविंदर सिंह खालसा, बलजीत सिंह कृपालके, दीपू चगती, लाड़ी कृपालके, मिलापजीत गिल, धर्मपाल सिंह, सुमन कुमार तोती, मास्टर बलविंदर सिंह, जसवंत सिंह, डोनी दहिया, अमरधीर सिंह मान, जस्सू मेंबर लंडेरोड़े, धरमिंदर सिंह, सुरजीत सिंह, जसविंदर सिंह राजू, मनजिंदर सिंह, संदीप शर्मा, साहिल कुब्बा, बिशन सिंह, सुरजीत सिंह, गुरप्रताह सिंह, सुखचैन सिंह, गुरमेज सिंह, शेरजंग सिंह आदि मौजूद थे।