फील्ड स्टाफ ने किया सराहनीय काम :- डॉ वरुण
श्री मुक्तसर साहिब : DC एम.के अराविंद, सिविल सर्जन श्री मुक्तसर साहिब डॉक्टर रंजू सिंगला और सीएचसी चक्क शेरेवाला के सीनियर मेडिकल अफसर डॉ वरुण वर्मा की अगुवाई में ब्लॉक अधीन 29 हेल्थ वैलनेस केंद्रों में वैक्सीनेशन कैंप लगाए गए। इस बारे में जानकारी देते हुए डॉ. वरुण वर्मा और डॉ. जतिंदर पाल सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार आज ब्लॉक में 29 जगहों पर कैंप लगाए गए, जिसमें 5000 से अधिक लोगों की वैक्सीनेशन की गई। उन्होंने बताया कि जिला अधिकारियों की तरफ से ब्लॉक को 3000 डोज़ लगाने का टारगेट दिया गया था जबकि फील्ड स्टाफ के अनथक प्रयासों की बदौलत ब्लॉक ने अपने टारगेट से अधिक वैक्सीनेशन की। उन्होंने बताया कि स्टाफ की ओर से लोगों को घर-घर जाकर वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया गया था तांकि आज के टीकाकरण कैंपों को सफल बनाया जा सके। बीईई मनबीर सिंह ने बताया कि इन कैंपों के दौरान जिला प्रशासन और सिविल सर्जन दफ्तर के अधिकारियों की ओर से सहयोग और सुपरविजन की गई। उन्होंने कहा कि स्वयं मानयोग डीसी श्री एम.के. अराविंद जी ने अपनी विजिट के दौरान लोगों और स्टाफ का हौंसला बढ़ाया। चक्क शेरेवाला में लगाए गए कैंप में मानयोग डीसी साहिब ने स्टाफ से बातचीत करते हुए कहा कि यदि उन्हें किसी भी तरह के सहयोग की जरूरत पड़े तो प्रशासन हर समय उसके लिए तैयार है। उन्होंने लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि वह अपने-अपने गांव में लोगों को वैक्सीनेशन करवाने के लिए जागरूक करें। इस अवसर पर उनके साथ एसडीएम मैडम स्वर्णजीत कौर, नायब तहसीलदार मैडम अंजू बाला, जिला परिवार भलाई अफसर डॉ किरणदीप कौर, कम्यूनिटी मोबिलाइजर शिवपाल और अन्य अधिकारियों ने ब्लॉक के विभिन्न कैंपों में विजिट की। इस मुहिम को सफल बनाने में डॉक्टर जतिंदर पाल सिंह, डॉक्टर अलीशा गाबा, एस.आई परमजीत सिंह और समूह फील्ड स्टाफ एस.आई, एलएचवी, एएनएम, हेल्थ वर्कर, सीएचओ, आशा वर्कर, पंचायतों और समाजसेवी संस्थाओं ने सहयोग दिया।