मुंबई. कॉमेडियन कपिल शर्मा का द कपिल शर्मा शो, का तीसरा सीजन जल्द शुरू होने वाला है। इस बार शो नए फॉर्मेट और नई टीम के साथ लॉन्च किया जाएगा, अभी तक शो के ऑनएयर होने की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। शो जुलाई के लास्ट वीक या फिर 21 जुलाई से ऑन एयर हो सकता है।शो की शूटिंग भी शुरू हो चुकी हैं। नए सीजन में कई और चेहरे भी नजर आएंगे। इस बार नए लोगों और लेखकों को मौका देने की बात सामने आ रही है। कपिल शर्मा के साथ-साथ बाकी स्टार्स शो का हिस्सा बने रहेंगे।
इनमें भारती सिंह, कीकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती, चंदन प्रभाकर और कृष्णा अभिषेक के साथ सुदेश लहरी भी शो का हिस्सा होंगे।