बिग ब्रेकिंग : थाना सदर मलोट में तैनात ए एस आई सुरजीत सिंह की हादसे में मौत
Saturday, August 14, 2021
0
मलोट( श्री मुक्तसर साहिब) थाना सदर में तैनात एएसआई सुरजीत सिंह की शनिवार सुबह सड़क हादसे में मौत हो गई | लंबी के गांव खेमा खेड़ा में रहने वाले एएसआई सुरजीत सिंह शनिवार को सुबह घर से तैयार होकर ड्यूटी के लिए निकले थे इसी दौरान रास्ते में हुए रोड एक्सीडेंट में उनका देहांत हो गया| घटना के बाद पुलिस विभाग के अलावा क्षेत्र में शोक पाया जा रहा है|