पैलेस की छत से गिरकर जख्मी हुए व्यक्ति की इलाज दौरान हुई मौत
पुलिस ने गांव भलाईआना स्थित चंद पैलेस के मालिक जग्गा सिंह को किया नामजद
श्री मुक्तसर साहिब : थाना कोट भाई की पुलिस ने धारा 304 के तहत गांव भलाईआना के चंद पैलेस के मालिक जग्गा सिंह को नामजद किया है |पुलिस ने उक्त मामला गोल डिग्गी बठिंडा के पास रहने वाली मंजू पत्नी स्वर्गीय विजय कुमार की शिकायत पर दर्ज किया| शिकायतकर्ता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसको फोन पर पता चला कि चंद पैलेस में उसका पति छत से गिरकर जख्मी हो गया | उसके अनुसार इस बारे मे पैलेस के मालिक जग्गा सिंह को सूचना दी गई| वह बार-बार आ रहा हूं आ रहा हूं कहता रहा लेकिन कथित तौर पर वह करीब 4 घंटे तक नहीं आया| बाद में उसके पति को सिविल अस्पताल बठिंडा में दाखिल करवा कर चला गया| डॉक्टरों ने उसके पति को फरीदकोट मेडिकल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई| उक्त बयानों के आधार पर पुलिस ने चंद पैलेस के मालिक जग्गा सिंह पुत्र चंद सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है|