चण्डीगढ़ 04 अगस्त: पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग द्वारा मुक्तसर जि़ले में दलितों के साथ घटी घटनाओं का ज़ायज़ा लेने के लिए 2 सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए आयोग की चेयरपर्सन श्रीमती तेजिन्दर कौर ने बताया कि आयोग के पास बीते कुछ दिनों से दलितों के साथ घटी घटनाओं संबंधी शिकायतें आ रही हैं। जिनकी जांच के लिए आयोग द्वारा एक 2 सदस्यीय टीम भेजने का फ़ैसला लिया गया है। इस टीम में श्री ज्ञान चंद और प्रभदयाल सदस्य को शामिल किया गया है जोकि सर्किट हाऊस मुक्तसर में 6 अगस्त 2021 को दोपहर 12.30 बजे शिकायतें सुनेंगे। इस मौके पर 2 सदस्यीय समिति विशेष तौर पर गाँव खुड्डे हलाल की घटना, करमजीत कौर की शिकायत और बोहड़ सिंह सरपंच डब्बेवाली की शिकायत सुनेंगे।