फिल्म निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली के 25 साल के सफर को याद करते हुए, बॉलीवुड गायिका श्रेया घोषाल ने सोशल मीडिया में भंसाली द्वारा निर्मित फिल्मों के गीत गाए और लिखा के श्री भंसाली जी की क्या अविश्वसनीय यात्रा है जिसे मैं अत्यंत सम्मान के साथ देखती हूं, वो एक जादूगर व एक शानदार फिल्म निर्माता और एक जबरदस्त संगीतकार हैं, मुझे उनके साथ काम करने का इतना सौभाग्य मिला है कि मैंने अपनी पहली से लेकर बहुत सारी फिल्मों में काम किया है, फिल्म देवदास से हिंदी फिल्मों में मेरी शुरुआत संजय जी ने ही करवाई और उनका मुझ पर गहरा विश्वास था, संजय जी के सिनेमा और संगीत की दुनिया में 25 साल हुए ऐसे ही आने वाले कई दशक उनका जादू बरकरार रहे।
pic.twitter.com/7zXGNnUwFY
— swapnil (@Swapnil77224370) August 10, 2021
Your voice itself is an music 🎶 instrument. @shreyaghoshal ur musical journey with #SanjayLeelaBhansali from Devdas to Padmavat is impeccable 🔥 such huge blockbuster songs from Bairi Piya,dola re dola Nagada, deewani mastani,ghoomar ❤️
Many to come..🔥