एक ही परिवार के पांच लोगों ने की आत्महत्या, मरने वालों में पति-पत्नी समेत तीन बच्चे
Wednesday, September 29, 2021
0
पलवल - हरियाणा के पलवल जिले के औरंगाबाद में एक ही परिवार के पांच लोगों ने आत्महत्या कर ली है, जानकारी के अनुसार मरने वालों में पति-पत्नी समेत तीन बच्चे शामिल हैं, फिलहाल, पुलिस ने इनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए पलवल स्थित सिविल अस्पताल में भेजकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है। बताया जा रहा है कि पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, इसके बाद इस परिवार ने ये कदम उठा लिया। आज सुबह पांचों के शव परिवार के मुखिया को मिले, उसने सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई, मृतकों में पति-पत्नी और 3 बच्चे शामिल हैं.
इस घटना में पति-पत्नी ने फांसी लगाई है, जबकि इसके पहले बच्चों को जहर दिया गया था, हो सकता है, मरने वालों में 33 साल के नरेश, 30 साल की उसकी की पत्नी आरती, 7 साल का बेटा संजय, 9 वर्षीय बेटी भावना और 11 साल की भतीजी रविता शामिल हैं ।
पुलिस ने पांच शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पलवल के सिविल अस्पताल भेज दिया है।