प्रोपर पटोला, यार सुपरस्टार, जैसे सुपर हिट सोंग्स को अपनी धुनों में पिरोने वाले संगीतकार
न्यू दिल्ली ( कलमप्रीत ) बादशाह के गीत प्रोपर पटोला ( मूवी नमस्ते इंग्लैंड ), यार सुपरस्टार, हार्डी संधु, जैसे सुपर हिट सोंग्स को अपनी धुनों में पिरोने वाले संगीतकार मीत सेहरा आगे और भी बहुत बड़े प्रोजेक्ट्स के साथ आ रहे हैं, एक ही नाम से काम कर रहे, दो भाई गजब के संगीतकार हैं, इससे पहले भी इनके कई सुपर हिट सोंग्स आ चुके हैं जैसे आई थिंक दिल्ली, तडथल्ली, तैनू पट्ट लेना, जट्ट खुल्लगे, ये सब दी लैंडर्स द्वारा गाऐ हैं, तथा तेरी मस्टेंग डी कैली ओर फतह ने अपनी आवाज़ दी, इसके अलावा अमृत मान की मूवी दो दूनी पंज का म्यूज़िक भी मीत सेहरा भाइयों ने दिया है।