क्लिनिक में दाखिल होकर रिश्वत मांगने तथा तोडफोड़ करने का आरोप
श्री मुक्तसर साहिब : शहर के बठिंडा रोड पर स्थित गोयल सुपर स्कैन क्लिनिक के मालिक श्याम सुंदर गोयल पुत्र अशोक गोयल की शिकायत पर थाना सिटी पुलिस ने एसआई इंचार्ज क्राइम ब्रांच व दो कांस्टेबलों सहित पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उक्त लोगों पर बिना जरूरी दस्तावेज क्लिनिक में घुसने तथा साढ़े दस लाख रुपये रिश्वत मांगने के अलावा क्लिनिक में घुसने संबंधी दस्तावेज पूछने पर क्लिनिक की तोडफोड़ करने के आरोप हैं।
पुलिस को दी शिकायत में श्याम सुंदर गोयल ने बताया कि घटना वाले दिन 15 मई 2017 को वह अपनी पत्नी एवं पिता समेत बठिंडा रोड पर स्थित अपने गोयल सुपर स्कैन क्लिनिक में मौजूद था। इस दौरान दोपहर करीब ढाई बजे विक्रम सेवावंत एसआई इंचार्ज क्राइम ब्रांच, कांस्टेबल राजिंदर सिंह, कांस्टेबल विजय पाल (राजस्थान पुलिस पीबीआई, जयपुर) रणदीप सिंह पीएनडीटी को आर्डिनेटर, हनुमानगढ़ व हनुमानगढ़ पीएनडीटीसेल के महमूद खान क्लिनिक में आए। उक्त लोगों ने कहा कि वह राजस्थान से आए हैं व झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 50 हजार रुपये तथा रिहा करने के लिए दस लाख रुपये की मांग की। जब उसने क्लिनिक में दाखिल होने संबंधी कोई अथारिटी दस्तावेज दिखाने को कहा तो उक्त लोगों ने क्लिनिक में तोड़फोड़ की तथा सीसीटीवी रिकार्डिग, कैस बुकों में से 25 हजार रुपये नगद, क्लिनिक के आफिस से 9 हजार रुपये अल्ट्रासाउंड की मशीन, एक पर्स, सोने की चैन तथा घड़ी आदि ले गए। इस संबंध में डाक्टर गोयल ने उस समय अदालत में याचिका दायर की थी तथा अब अदालत के आदेशों पर पुलिस ने उक्त मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।