कोरोना वैक्सीनेशन की दोनों डोज़ लगवाएं लोग - डा. बांसल
सिविल सर्जन श्री मुक्तसर साहब डा. रंजू सिंगला के निर्देशों और सीएचसी चक्क शेरे वाला के सीनियर मैडीकल अफ़सर डा. सुनील कुमार बांसल की अगुवाई में ब्लाक के विभिन्न गांवों में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाए गए और इस बारे लोगों को जागरूक भी किया गया। मेडिकल अफसर इंचार्ज डा. वरुण वर्मा और डा. जतिन्दर पाल सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लगातार कोविड टीकाकरण कैंप लगाए जा रहे हैं, परन्तु पिछले कुछ समय से गाँवों के लोगों के लेबर पर जाने और अब स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ के स्ट्राइक पर होने की वजह से वैक्सीनेशन में कमी आई है। उन्होंने कहा कि कोरोना कि संभावित तीसरी लहर को रोकने के लिए जरूरी है कि लोगों को अधिक से अधिक वैकसीनेशन करवाने के लिए प्रेरित किया जाए, जिससे कोरोना वायरस के प्रसार को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि वैकसीनेशन के साथ इस बीमारी से संक्रमित होने से बचाव हो सकता है और साथ ही यदि व्यक्ति वायरस की चपेट में आ भी जाता है तो उस की रिकवरी जल्दी होने की उम्मीद बहुत हद तक बढ़ जाती है। इसलिए ज़रूरी है कि वेक्सिनेशन की पहली और दूसरी दोनों डोज़ लगवाई जाए। आज रेगुलर स्टाफ की ओर से बरकंदी, महाबधर, जमुआना, बलमगढ़, मधाहर कलां, रहुड़िआंवाली, वड़िंग, लंबी ढाब, हरी के कलाँ, सराए नागा आदि गाँवों में कोविड वैक्सीनेशन कैंप लगाए गए। जिस में 400 से अधिक लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई। बी.ई.ई मनबीर सिंह ने बताया कि विभाग की हिदायतों के मुताबिक 18 साल से अधिक का कोई भी व्यक्ति वैक्सीनेशन करवा सकता है। उन्होंने अपील की कि कोरोना से बचाव के लिए लग रहे वैक्सीनेशन कैंप दौरान लोग अधिक से अधिक विभाग का सहयोग करें। इस मौके पर स्वास्थ्यकर्मी बूटा सिंह, गुरमेज सिंह, सुखप्रीत पल कौर, सुनीता रानी, गुरमीत कौर, गुरसेवक सिंह, तरसेम, वीरपाल कौर, गुरपाल कौर, किरणजीत कौर, कुलविंदर कौर, ऋषि पाल शर्मा, अमनदीप सिंह, सी.एच.ओ विमलदीप कौर, बलविंदर सिंह, गुरमीत कौर और गाँव वासी उपस्थित थे।