- मामला पार्क की दुर्दशा का -
श्री मुक्तसर साहिब, 10 नवंबर - माता भाग कौर हैरीटेज़ कंप्लेक्स पार्क, डॉ. अंबेडकर पार्क व डॉ. अंबेडकर चौंक स्थानीय नगर कौंसल की हदूद अंदर बने हुए हैं। सरकारी नियमों अनुसार इनकी देख रेख और सेवा संभाल की जिम्मेदारी नगर कौंसल की बनती है। परंतू न तो नगर कौंसल और न ही जिला प्रशासन इन पार्कों की दुर्दशा सुधारने के लिए कोई ध्यान दिया जा रहा। शहर व आम लोगों के भले और विकास को समर्पित प्रमुख गैर सरकार समाज सेवी संस्था मुक्तसर विकास मिशन के प्रधान जगदीश राय ढोसीवाल ने उक्त पार्कों की सेवा संभाल न किए जाने पर नगर कौंसल की पुरजोर शब्दों में निंदा की है। आज यहां प्रधान ढोसीवाल ने बताया है कि उनकी संस्था मुक्तसर विकास मिशन द्वारा माता भाग कौर हैरीटेज़ कंप्लेक्स पार्क, डॉ. अंबेडकर पार्क और डॉ. अंबेडकर चौंक की हालत सुधारने और सुंदरीकरन संबंधी कई बार नगर कौंसल और जिला प्रशासन को मिल कर लिखित रूप में निवेदन किया जा चुका है, परंतू किसी भी अधिकारी के कान पर जूं नहीं सरकी। प्रधान ढोसीवाल ने स्थानीय नगर कौंसल, उप मंडल मैजिस्ट्रेट और डिप्टी कमिश्नर से मांग की है कि उक्त पार्कों और चौंक की हालत तुरंत सुधारी जाए और इनकी देख रेख के लिए माली, चौंकीदार आदि का सथाई प्रबंध किया जाए। ढोसीवाल ने यह भी कहा है कि इन पार्कों की हालत न सुधारे जाने की सूरत में मुक्तसर विकास मिशन के मैंबरों द्वारा बाबा साहिब डॉ. भीम राव अंबेडकर के प्री-निरवाण दिवस 6 दिसंबर को अनिश्चित समय के लिए भूख हड़ताल शुरू की जाएगी, जिससे निकलने वाले सभी परिणामों की जिम्मेदारी स्थानीय नगर कौंसल और जिला प्रशासन की होगी।