बकरी पालकों के उत्साह को देखते हुए हर मंगलवार लगाया जाएगा बकरी मेला
श्री मुक्तसर साहिब, 21 दिसंबर : एतिहासिक शहर श्री मुक्तसर साहिब में पशु मेले तो लगते रहते हैं लेकिन मगलवार को पहली बार बकरी मेले का आयोजन किया गया। कोटकपूरा बठिंडा रोड बाइपास पर पहली बार लगाए गए इस मेले में बकरी पालकों में भारी उत्साह नजर आया तथा दोपहर तक 131 बकरे बकरियां मेले में पहुंच चुके थे, जिनमें से दर्जनों बकरी बकरों के सौदे भी हुए। मेले का आयोजन करने वाले रिंकू बावा ने बताया कि आस पास के बकरी पालकों को अच्छा प्लेटफार्म न मिलने के चेलते उन्हें दूर दराज अपनी बकरियों को बेचने या बकरी खरीदने के लिए जाना पड़ता था। बकरी पालकों की इस समस्या को देखते हुए उन्होंने काफी सोच विचार के बाद कुछ ऐसा करने की ठानी जिससे आस पास के बकरी पालकों को मार्केट मिल सके। इसका आगाज करते हुए उन्होंने मंगलवार को पहली बार बकरी मेले का आयोजन किया तथा कुछ बकरी पालकों को ही संदेशा पहुंचने के बावजूद बड़ी संख्या में लोग मेले में पहुंचे तथा 131 बकरे बकरियों की इंटरी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि पहले ही मले में लोगों के उत्साह से मिले प्रोत्साहन को देखते हुए अब उन्होंने हर मंगलवार को बकरी मेला लगाने का फैसला किया है।