श्री मुक्तसर साहिब, 03 जनवरी-
कोरोना महांमारी की दोनों खतरनाक लहरों ने लाखों लोगों के घर बरबाद कर दिए हैं। ऐसे परिवारों का भविष्य अंधेरे में चला गया है। इस नाजुक समय में प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने अपनी जान पर खेल कर अनेकों व्यक्तियों की जानें बचाई। अब इस बार फिर कोरोना की तीसरी लहर ने ओमीकरोन वैरिअंट के रूप में अपना हमला बोल दिया है। पंजाब समेत देश के कई हिस्सों में इसका ज़ोर और प्रकोप दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है। तीसरी लहर हर रोज़ अपना भयानक रूप दिखा रही है। समाज के भले और विकास को समर्पित प्रमुख गैर सरकारी समाज सेवी संस्था मुक्तसर विकास मिशन के प्रधान प्रसिद्ध समाज सेवक जगदीश राय ढोसीवाल ने कोरोना की बढ़ रही तीसरी लहर पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि सावधानी ही इससे बचने का केवल एकमात्र उपाय है। प्रधान ढोसीवाल ने आम लोगों को मास्क का सही ढंग से उपयोग करने, समाजिक दूरी बना कर रखने, बार-बार साफ पानी से हाथ धोने और सरकारी हिदायतों की पालना करने की अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए टीके लगवाने व भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर जाने से गुरेज करने की अपील भी की है। उन्होंने आगे कहा है कि प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की हिदायतों की गंभीरता से पालना करना हम सभी की बुनियादी और नैतिक जिम्मेदारी है। प्रधान ढोसीवाल ने यह भी बताया है कि उनकी संस्था मुक्तसर विकास मिशन द्वारा जल्द ही शहर के विभिन्न इलाकों में कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए जागृति कैंप लगाए काएंगे।