श्री मुक्तसर साहिब, 27 जनवरी- इमानदार और बेदाग आगू के तौर पर जाने जाते पूर्व मुख्य मंत्री स्व. हरचरन सिंह बराड़ की बहू करन कौन बराड़ पूर्व विधायक उचेते तौर पर प्रसिद्ध समाज सेवक और मुक्तसर विकास मिशन के प्रधान जगदीश राय ढोसीवाल के बुद्ध विहार स्थित गृह में पधारे। इस समय उनके साथ टकसाली कांगे्रसी आगू मिठ्ठा सिंह प्रापर्टी सलाहकार और सेवा मुक्त एस.डी.ओ. इंज. अशोक कुमार भारती भी मौजूद थे। परिवार में करीब चालीस मिंट रहे बीबा बराड़ ने ढोसीवाल को उनकी पी.जी.आई. चंडीगढ़ में तैनात छोटी बहू ज्योतसना ढोसीवाल की बतौर सीनियर नर्सिंग अफ्सर पदौन्नति होने पर बधाई दी। इस समय ढोसीवाल की धर्म पत्नी बिमला ढोसीवाल, जीओ कंपनी के स्टेट आफिस मोहाली में तैनात उनके सपुत्र प्रोजैक्ट मैनेजर इंज. विशाल ढोसीवाल, माधव, गोविंद, वृंदा और क्रिसटल भी मौजूद थे। इसके साथ ही उन्होंने ढोसीवाल परिवार की बड़ी बहू बाबा फरीद यूनिवर्सिटी के सरकारी नर्सिंग कालिज (यूकोन) में तैनात प्रो. वंदना ढोसीवाल द्वारा पढ़ाए गए एम.एस.सी. के विद्यार्थीयों द्वारा अच्छे अंक प्राप्त करने बदले भी प्रशंसा की और बधाई दी। इस समय पूर्व विधायक ने ढोसीवाल द्वारा किए जा रहे समाज सेवा के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाज सेवक समाज की सही अर्थों में सेवा करते हैं। हल्के में कांग्रेस की एलानी गई उम्मीदवार बीबी बराड़ ने इस समय कहा कि वह विधायक बन कर शहर के सीवरेज और जल सप्लाई की समस्या का पहल के आधार पर समाधान करवाएंगी। उन्होंने हल्के के वोटरों को कांग्रेस पार्टी को वोट डालने की अपील की।