श्री मुक्तसर साहिब, 11 जनवरी- देश के चोन कमिशन द्वारा पंजाब विधान सभा चुनाव के लिए 14 फरवरी की तारीख निश्चत की गई है। समता, समानता, मानवता और भाईचारे के अलंबरदार सतिगुरू रविदास जी महाराज का पावन प्रकाश उत्सव अगामी 16 फरवरी को है। यह पावन दिन सतिगुरू जी के पावन जन्म अस्थान सीर गवर्धनपुर (कांशी) में बड़े स्तर पर मनाया जाता है। पंजाब समेत पूरे देश और विदेशों की संगत बड़ी संख्या में नतमस्तक होती है। डेरा सच खंड बल्ला (जलंधर) के गद्दी नशीन और रूहानी संत निरंजन दास जी महाराज खुद इस स्थान पर पहुंच कर संगत को आशीर्वाद देते हैं। स्थानीय मालवा लंगर कमेटी (रजि.) द्वारा करीब 12 वर्षों से सतिगुरू जी के पावन जन्म अस्थान पर श्रद्धालूओं के लिए लंगर लगाया जाता है। जिले भर से कई हज़ारों की संख्या में श्रद्धालू और सेवादार इसमें शामिल होते हैं। मालवा लंगर कमेटी के महा सचिव और इलाके के प्रसिद्ध समाज सेवक जगदीश राय ढोसीवाल ने बताया है कि सतिगुरू रविदास जी के नामलेवा श्रद्धालू 10 फरवरी से ही बनारस में पहुंचने शुरू हो जाते हैं और 16 फरवरी तक वहां ही रहते हैं। ऐसे हालातों में पंजाब के बहुत बड़ी संख्या में वोटर चुनाव में भाग नहीं ले सकेंगे। ढोसीवाल ने चोन कमिशन से मांग की है कि पंजाब विधान सभा चुनाव की तारीख बदल कर दस फरवरी से पहले या सोलह फरवरी के बाद निश्चत की जाए ताकि बड़ी संख्या में वोटरों को अपने वोट के हक्क का इस्तेमाल करने का मौका मिल सके। ढोसीवाल ने यह भी जानकारी दी है कि इस संबंध में जल्द ही मालवा लंगर कमेटी द्वारा जिला प्रशासन द्वारा देश के चोन कमिशन को मांग पत्र दिया जाएगा।
पंजाब विधान सभा चुनाव की तारीख बदली जाए : ढोसीवाल
Tuesday, January 11, 2022
0
श्री मुक्तसर साहिब, 11 जनवरी- देश के चोन कमिशन द्वारा पंजाब विधान सभा चुनाव के लिए 14 फरवरी की तारीख निश्चत की गई है। समता, समानता, मानवता और भाईचारे के अलंबरदार सतिगुरू रविदास जी महाराज का पावन प्रकाश उत्सव अगामी 16 फरवरी को है। यह पावन दिन सतिगुरू जी के पावन जन्म अस्थान सीर गवर्धनपुर (कांशी) में बड़े स्तर पर मनाया जाता है। पंजाब समेत पूरे देश और विदेशों की संगत बड़ी संख्या में नतमस्तक होती है। डेरा सच खंड बल्ला (जलंधर) के गद्दी नशीन और रूहानी संत निरंजन दास जी महाराज खुद इस स्थान पर पहुंच कर संगत को आशीर्वाद देते हैं। स्थानीय मालवा लंगर कमेटी (रजि.) द्वारा करीब 12 वर्षों से सतिगुरू जी के पावन जन्म अस्थान पर श्रद्धालूओं के लिए लंगर लगाया जाता है। जिले भर से कई हज़ारों की संख्या में श्रद्धालू और सेवादार इसमें शामिल होते हैं। मालवा लंगर कमेटी के महा सचिव और इलाके के प्रसिद्ध समाज सेवक जगदीश राय ढोसीवाल ने बताया है कि सतिगुरू रविदास जी के नामलेवा श्रद्धालू 10 फरवरी से ही बनारस में पहुंचने शुरू हो जाते हैं और 16 फरवरी तक वहां ही रहते हैं। ऐसे हालातों में पंजाब के बहुत बड़ी संख्या में वोटर चुनाव में भाग नहीं ले सकेंगे। ढोसीवाल ने चोन कमिशन से मांग की है कि पंजाब विधान सभा चुनाव की तारीख बदल कर दस फरवरी से पहले या सोलह फरवरी के बाद निश्चत की जाए ताकि बड़ी संख्या में वोटरों को अपने वोट के हक्क का इस्तेमाल करने का मौका मिल सके। ढोसीवाल ने यह भी जानकारी दी है कि इस संबंध में जल्द ही मालवा लंगर कमेटी द्वारा जिला प्रशासन द्वारा देश के चोन कमिशन को मांग पत्र दिया जाएगा।