श्री मुक्तसर साहिब, 31 जनवरी- चुनाव समय पहली बार अपनी वोट के अधिकार का उपयोग करने वाले फस्ट टाइम वोटरों में खाम किस्म का ज़जबा और उत्साह पाया जाता है। लोकत्रंर की सफलता में हिस्सा डालने के लिए ऐसे वोटर बेसबरी से चुनाव के दिन का इंतजार करते हैं। समाज के भले और विकास को समर्पित प्रमुख गैर सरकारी समाज सेवी संस्था मुक्तसर विकास मिशन द्वारा फस्ट टाइम वोटरों की हौंसला अफजाई करने के लिए उनको सम्मानित किया जाएगा। मिशन प्रधान प्रसिद्ध समाज सेवक जगदीश राय ढोसीवाल की प्रधानगी में विशेश मीटिंग आयोजित की जाएगी। मीटिंग में मिशन के सभी पदाधिकारी और मैंबर भाग लेंगे। प्रधान ढोसीवाल ने इस संबंधी आज यहां जानकारी देते हुए बताया है कि मीटिंग दौरान 13 फस्ट टाइम वोटरों को प्रमाणपत्र और शानदार मैडल देकर सम्मानित किया जाएगा। मीटिंग दौरान वोट की अहमियत और आम वोटर को चुनाव में बढ़ चढ़ कर भाग लेने की अपील भी जाएगी। प्रधान ढोसीवाल ने फस्ट टाइम वोटरों को अपील की है कि वह अपने वोटर आई.डी. कार्ड की फोटो उनके व्टसएप नं: 99144-23732 पर अगामी पांच फरवरी शनिवार तक भेज दें। सम्मान मीटिंग की तारीख और स्थान छ: फरवरी को बताया जाएगा।