बाबा बंसी वाले की कृपा से दोपहर बाद तक चलता रहा खीर का भंडारा
श्री मुक्तसर साहिब, 28 फरवरी (BTTNEWS) : बाबा बंसी वाले की अपार कृपा से रविवार को कोटकपूरा रोड स्थित पीपल स्ट्रीट लक्ष्मी करियाना स्टोर के पास दसवें मासिक भंडारे का आयोजन किया गया। बाबा बंसी वाले गुरु परिवार द्वारा लगाए गए इस भंडारे में श्रद्धालुओं को खीर का लंगर वितरित किया गया। इस दौरान सेवा में मुक्तसर के अलावा मंडी बरीवाला के सेवादारों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा दोपहर बाद तक लंगर चलता रहा। इस दौरान सेवादारों ने बाबा बंसी वाला जी के दर्शाए सच्चई एवं जरूरतमंदों की सेवा के राह पर चलने का आह्वान किया। सेवादारों ने बताया कि हर माह के अंतिम रविवार को बाबा बंसी वालों की अपार कृपा से भंडारे का आयोजन किया जाता है।
Betway Casino – Welcome Bonus of 200 Free Spins
ReplyDeleteBetway is one of the best names when it comes to aprcasino online poormansguidetocasinogambling.com casino in https://jancasino.com/review/merit-casino/ the microtouch solo titanium world. Their games are varied, generous, and generous with https://octcasino.com/