श्री मुक्तसर साहिब, 22 फरवरी- एल.बी.सी.टी. (लार्ड बुद्धा चैरिटेबल ट्रस्ट) के चेयरमैन और आल इंडिया एस.सी./बी.सी./एस.टी. एकता भलाई मंच के राष्ट्रीय प्रधान दलित रत्न जगदीश राय ढोसीवाल के सांढू और डेरा सच खंड बल्ला की कमेटी के महा सचिव एडवोकेट सतपाल विरदी के पूजनीय माता लक्षमी देवी (83) दो दिन पहले अकाल चलाणा कर गए थे। वह अपने पीछे पती सोहन लाल विरदी सेवा मुक्त सेशन जज्ज रीडर, पुत्र एडवोकेट सतपाल विरदी, सात बेटियां और एडवोकेट मनजोत विरदी एवं एडवोकेट नवजोत विरदी (दोनों पोते) समेत खुशहाल परिवार छोड़ कर गए हैं। स्र्व. माता लक्षमी देवी का अंतिम संसकार जलंधर में कर दिया गया है। अंतिम संसकार समय सभी धार्मिक रस्में डेरा बल्लां के मौजूदा गद्दी नशीन परम पूजनीय धार्मिक गुरू संत निरंजन दास जी महाराज के पैरोकार संत लेख राज जी द्वारा अदा की गईं। इस समय उनके माता जी की मृतक देह पर डेरे द्वारा शाल भी डाला गया। उल्लेखनीय है कि स्र्व. माता लक्षमी देवी जी बृहमलीन संत बीबी मलावी जी के छोटी बहन हैं। स्र्व. माता जी के अकाल चलाणे पर प्रधान जगदीश राय ढोसीवाल समेत मुक्तसर विकास मिशन के सभी पदाधिकारियों के इलावा स्थानीय मालवा लंगर कमेटी के चेयरमैन संत लाल खिच्ची, इंज. अशोक कुमार भारती समेत सभी मैंबरों और अन्य प्रमुख शख्सियतों ने गहरा दुख व्यक्त किया है। स्र्व. माता लक्षमी देवी नमित श्री अमृत वाणी ग्रंथ के पाठ का भोग और अंतिम अरदास अगामी 01 मार्च मंगलवार को श्री गुरू रविदास धाम, बूटा मंडी जलंधर में दोपहर के 12:00 से 2:00 बजे तक डलेगा।