- एल.बी.सी.टी. द्वारा प्रकाश उत्सव संबंधी समारोह आयोजित-
फरीदकोट, 12 फरवरी- प्रमुख गैर सरकारी समाज सेवी संस्था एल.बी.सी.टी. (लार्ड बुद्धा चैरिटेबल ट्रस्ट) द्वारा आज स्थानीय जैसमीन होटल में सत्गुरू रविदास जी महाराज के पावन प्रकाश उत्सव संबंधी समारोह आयोजित किया गया। जिला प्रधान जगदीश राज भारती की अगुवाई में हुए इस समारोह दौरान ट्रस्ट की चीफ पैटर्न मैडम हीरावती नायब तहसीलदार (र), सलाहकार प्रिंसीपल कृष्ण लाल के इलावा श्री कृष्ण आर.ए. परवंता देवी, संकुतला रानी, गोविंद कुमार, सनेहा, तेजवीर सिंह, चंद्र कला, अंजू, श्री कृष्ण संचालक, रजिंदर सिंह खालसा, ज्ञान चंद भारती, रानी, जीत सिंह संधू, सूबेदार मेजर राम सिंह, रोशनी, राम सिंह टी.ए., कमलेश रानी पटवारी, विपन, दर्शना, भूपिंदर कुमार, मनजीत कुमार, परमजीत कौर तेजी, जगजीत कौर तेजी, सुखविंदर कौर और सुखमनजीत कौर तेजी के इलावा कई अन्य प्रमुख शख्सियतें मौजूद थीं। समारोह दौरान ट्रस्ट के संस्थापक चेयरमैन जगदीश राय ढोसीवाल भी उचेचे तौर पर शामिल हुए। सबसे पहले फूलों के हार से सजाए गए गुरू जी के स्वरूप को सभी ने फूल भेंट करके आदरांजली अर्पित की। चरन वंदना करके सिजदा किया। सभी बुलारों ने अगले दिनी आने वाली सत्गुरू रविदाय ज्यंति की अग्रिम बधाई दी। इस समय अपने संबोधन में मैडम हीरावति ने कहा कि बहुत लंबा समय पहले धार्मिक कर्मकांडों में बुरी तरह जकड़े हुए समाज को इनसे मुक्त करवाने के लिए इन्कलाबी संघर्ष किया। उन्होंने समता, समानता और भाईचारे वाले समाज की सिरजना के लिए ‘‘ऐसा चाहूँ राज मैं जहां मिले सबन को अंन, छोट बड़े सब सम बसे रविदास रहे प्रसंन’’ का होका दिया। मैडम ने आगे कहा कि गुरू जी के उपदेश पूरी मानवता के लिए सांझीवालता का संदेश हैं। इन संदेशों पर अमल करके ही गुरू जी के सपनों वाले संसार को बनाया जा सकता है। इस समय अपने संष्क्षेप संबोधन में ट्रस्ट के संस्थापक चेयरमैन श्री ढोसीवाल ने पूरे समाज को बधाई देते हुए कहा कि सत्गुरू रविदास जी पूरे समाज के मार्ग दर्शक थे। समारोह दौरान जिला प्रधान श्री जगदीश भारती ने समारोह में शामिल हुए सभी मैंबरों का धन्यवाद किया।