सम्मानित किए जाने उप्रांत मैडम हीरावती ट्रस्ट के पदाधिकारियों और मैंबरों के साथ। |
फरीदकोट, 21 फरवरी- प्रमुख गैर सरकारी समाज सेवी संस्था एल.बी.सी.टी. (लार्ड बुद्धा चैरिटेबल ट्रस्ट) द्वारा संस्था की चीफ पैटर्न मैडम हीरावती सेवा मुक्त नायब तहसीलदार को विदायगी पार्टी दी गई। इस संबंधी स्थानीय जैसमीन होटल में जिला प्रधान जगदीश राय भारती की प्रधानगी में विशेश मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग में संस्था के सलाहकार प्रिं. कृष्ण लाल, नव नियुक्त उप प्रधान मिस परमजीत कौर तेजी, श्री कृष्ण आर.ए. परवंता देवी, संकुतला रानी, गोबिंद कुमार सुपरडैंट, सनेहा, तेजवीर सिंह, चंद्र कला, अंजू, श्री कृष्ण संचालक, रजिंदर सिंह खालसा, ज्ञान चंद भारती, रानी, जीत सिंह संधू, सूबेदार मेजर राम सिंह, रोशनी, राम सिंह टी.ए., कमलेश रानी पटवारी, विपन, दर्शना, भूपिंदर कुमार, मनजीत कुमार, जगजीत कौर तेजी, सुखविंदर कौर और सुखमनजीत कौर तेजी के इलावा कई अन्य प्रमुख शख्सियतें मौजूद थीं। मीटिंग दौरान हीरावती को फूलों के हार पहना कर स्वागत किया गया। इस समय सभी बुलारों ने मैडम हीरावती द्वारा अपने नौकरी काल दौराल निभाई गई बेदाग, बेलाग और शानदार सेवा की पुरजोर प्रशंसा करते हुए उनको बधाई दी। इस समय अपने संबोधन में हीरावती ने कहा कि उन्होंने अपने सेवा काल दौरान सरकारी नियमों की अच्छे ढंग से पालना करते हुए अपनी सेवाओं को अंजाम दिया। उन्होंने कभी भी किसी सिफारिश या लालच अधीन कोई कार्य नहीं किया। अपनी सेवा मुक्ति की खुशी में मैडम हीरावती ने ट्रस्ट को 5100/- रूपये की सहायता राशि भी भेंट की। मीटिंग दौरान हीरावती को लार्ड बुद्धा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा शानदार यादगारी मोमैंटो दे कर सम्मानित किया गया। इसी मीटिंग दौरान ही मिशन के सीनियर मैंबर राम सिंह टी.ए. को भी उनकी सेवा मुक्ति की खुशी में शानदार मोमैंटो भेंट किया गया।