श्री मुक्तसर साहिब, 02 फरवरी- समाज के भले और विकास को समर्पित प्रमुख गैर सरकारी समाज सेवी संस्था मुक्तसर विकास मिशन द्वारा अगामी 06 फरवरी रविवार को बाद दोपहर 3:00 बजे स्थानीय सिटी होटल में फस्ट टाइम वोटर सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। इस समय की जाने वाली विशेश मीटिंग की प्रधानगी मिशन प्रधान जगदीश राय ढोसीवाल करेंगे। इस संबंधी आज यहां जानकारी देते हुए श्री ढोसीवाल ने बताया है कि सम्मान मीटिंग दौरान 13 फस्ट टाइम वोटरों द्वारा आम लोगों को चुनाव में अपने वोट के अधिकार का उपयोग करने संबंधी जागृत किया जाएगा। मिशन द्वारा अपील की गई है कि वह अपनी रजिस्ट्रेशन पाँच फरवरी तक मिशन प्रधान ढोसीवाल पास करवा दें।