वोट डालने का प्रण करते हुए नौजवान मिशन प्रधान ढोसीवाल, इंचार्ज सरिता शर्मा और अन्य के साथ। |
श्री मुक्तसर साहिब, 14 फरवरी- समाज के भले और विकास को समर्पित प्रमुख गैर सरकारी समाज सेवी संस्था मुक्तसर विकास मिशन द्वारा आज स्थानीय जिला रैड क्रास लाइब्रेरी में अध्यन कर रहे शिक्षार्थीयों की विशेश मीटिंग आयोजित की गई। मिशन प्रमुख प्रसिद्ध समाज सेवक जगदीश राय ढोसीवाल की अगुवाई में हुई इस विशेश मीटिंग में मिशन के सीनियर उप प्रधान निरंजन सिंह रखरा, डॉ. सुरिंदर गिरधर (दोनों उप प्रधान) समेत नरिंद्र काका फोटो ग्राफर मौजूद थे। मीटिंग दौरान इन नौजवान वोटरों को मिले संविधानिक तौर पर वोट डालने के अधिकार की महत्ता बारे जानकारी दी गई और सभी को अगामी विधान सभा चुनाव दौरान वोट डालने के लिए प्रेरित किया। मीटिंग दौरान लाइब्रेरी इंचार्ज सरिता शर्मा समेत शिक्षार्थी लखविंदर कौर, संदीप कौर, नवजोत सिद्धू, ज्योतसना, राजपाल कौर, पूजा रानी और विजय वर्मा आदि ने सभी वोटरों को वोट डालने की अपील की। मीटिंग दौरान अर्श बत्तरा ने अपने हाथों में ‘‘सारे वोट पावांगे, लोकतंत्र नू सफल बनांवांगे’’ के पोस्टर पकड़े हुए इन शिक्षार्थीयों को वोट डालने के लिए विकास मिशन द्वारा प्रण करवाया। मीटिंग दौरान अपने संबोधन में मिशन प्रधान ढोसीवाल ने कहा कि लोकतंत्र की सफलता के लिए चुनाव ही प्रमुख रूप में आधार होता है। हम सभी को लोक सभा और राज्य सभा के चुनाव में अपने वोट के अधिकार का उपयोग करना चाहिए। प्रधान ने सभी वोटरों को अगामी 20 फरवरी को चुनाव वाले दिन बिना किसी डर, लालच या दबाव के वोट डालने की अपील की है। इस समय मनप्रीत सिंह, सोनू कुमार, प्रदीप सिंह, विकास वर्मा, सुखजीत सिंह, जीत महिंद्रा, पारुल, सुखदीप सिंह, अंकित, गुरसेवक सिंह, लखविंदर सिंह, मुकेश, गुरसिमरनपाल सिंह, हरविंदर सिंह, अशीश और अमित आदि मौजूद थे।