मीटिंग दौरान प्रधान ढोसीवाल, चेयरमैन हनी फत्तनवाला एवं अन्य मैंबर।
श्री मुक्तसर साहिब, 23 फरवरी- गत बीस फरवरी को हुए विधान सभा चुनाव के लिए इस बार पूरे पंजाब में बहोकोणी प्रतियोगिता हुई थी। प्रत्येक राजनीतिक पार्टी अपनी जीत के लिए पूरी ताकत लगा रही थी, कई तरह के हाथ कंडे और दाव पेच अपनाए जा रहे थे। जीत प्राप्त करने के लिए हर तरह की जोर अजमाइश की जा रही थी। ऐसे हालातों में चुनाव वाले दिन आपसी टकराव की भी संभावना जताई जा रही थी। परंतु चुनाव आयोग की हिदायतों अनुसार चुनाव को अमन शांति से संपूर्ण करने संबंधी पुखता प्रबंध किए गए थे। जिला श्री मुक्तसर साहिब वोट डालने के मामले में पूरे पंजाब भर में से दूसरे स्थान पर रहा है। समाज के भले और विकास को समर्पित प्रमुख गैर सरकारी समाज सेवी संस्था मुक्तसर विकास मिशन द्वारा स्थानीय सिटी होटल में धन्यवाद मीटिंग रखी गई। मिशन प्रधान प्रसिद्ध समाज सेवक जगदीश राय ढोसीवाल की प्रधानगी में हुई इस मीटिंग में संस्था के चेयरमैन जगजीत सिंह बराड़ हनी फत्तनवाला, सीनियर उप प्रधान निरंजन सिंह रखरा, सलाहकार इंज. अशोक कुमार भारती, डॉ. सुरिंदर गिरधर, चौ. बलबीर सिंह एवं ओ.पी. खिच्ची (तीनों उप प्रधान) सीनियर आगू और ट्रेड यूनियन नेता गुरपाल पाली, पूर्व कौंसलर राम सिंह पप्पी और नरिंद्र काका फोटो ग्राफर शामिल हुए। मीटिंग दौरान सभी बुलारों में जिले अंदर चुनाव का कार्य अमन चैन से संपूर्ण करने में सभी मतदाताओं, राजनीतिक पार्टियों और पूरे प्रशासन का धन्यवाद करते हुए बधाई दी है। बुलारों ने भविष्य में भी पंजाब अंदर अमन चैन और भाईचारा बने रहने की उम्मीद और कामना की है।
मुक्तसर विकास मिशन ने जिले के वोटरों का धन्यवाद किया
Wednesday, February 23, 2022
0