मिशन द्वारा धूमधाम से मनाई जाएगी अंबेडकर ज्यंति
Monday, March 07, 2022
0
श्री मुक्तसर साहिब, 07 मार्च- देश के संविधान निर्माता महान द्विवान भारत रत्न बाबा साहिब भीव राव अंबेडकर संसार के सबसे ज्यादा पढ़े लिखे व्यक्ति थे। तीन दर्जन से अधिक पोस्ट ग्रेजूएशन की डिग्रियां प्राप्त करने वाले डॉ. अंबेडकर ने कई किताबें लिखी थी। हज़ारों वर्षों से बुनियादी अधिकारों से वंचित रखे गए करोड़ों लोगों को समाजिक, राजनीतिक और आर्थिक बराबरी के अधिकार दिलाए। अप्रैल महीने की 14 तारीख को डॉ. अंबेडकर ज्यंति पूरे विश्व में मनाई जाती है। पूरे संसार में ‘सिंबल आफ नालेज’ के प्रतीक जाने जाते डॉ. अंबेडकर के जन्म दिन समय हर जगह सरकारी समागम भी आयोजित किए जाते हैं। समाज के भले और विकास को समर्पित प्रमुख गैर सरकारी समाज सेवी संस्था द्वारा भी डॉ. अंबेडकर ज्यंति श्रद्धा और धूमधाम से मनाई जाएगी। आज यहां यह जानकारी देते हुए मिशन प्रमुख जगदीश राय ढोसीवाल ने बताया है कि मुक्तसर विकास मिशन द्वारा अंबेडकर ज्यंति समय प्रतिभाशाली विद्यार्थी सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। समारोह दौरान बोर्ड की वार्षिक परीक्षाओं में अपने स्कूल में पहले तीन स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थीयों को सम्मानित किया जाएगा। प्रधान ढोसीवाल ने ऐसे प्रतिभाशाली विद्यार्थीयों के माता-पिता को मिशन के किसी भी मैंबर या उनके मोब. 99144-23732 पर लिखित जानकारी देने की अपील की है।