न्यू दिल्ली, इंटरनेट पर आजकल एक नया फ्रॉड शुरू हुआ है, फेसबुक पर बने एडॉप्ट पेट ग्रुप में यह फ्रॉड बंदे महंगे वाले पेट, कुत्ते या तोते जो काफी महंगे मिलते हैं, उनकी पिक्चर डाल देते है, और अपना व्हाट्सएप नंबर देते है, और फिर या तो डिलीवरी चार्ज मांगते है या बिल के लिए, थोड़े पैसे मांगते हैं और ऑनलाइन पेमेंट करने को कहते थे, अगर कोई शख्स बातों में आ जाए और पेमेंट करदे तो व्हाट्सएप बाद मैं बंद हो जाता है न कोई कॉल लगता है न कोई मेसिज का जवाब देता हैं।