आज दिया जाएगा हल्का विधायक को मांग पत्र
श्री मुक्तसर साहिब, 23 मार्च (BttNews)- समाज के भले और विकास को समर्पित प्रमुख गैर सरकारी समाज सेवी संस्था मुक्तसर विकास मिशन की विशेश मीटिंग स्थानीय कोटकपूरा रोड स्थित श्री गुरू गोबिंद सिंह पार्क में आयोजित हुई। मीटिंग दौरान रूस-यूक्रेन युद्ध दौरान अपनी एम.बी.बी.एस. की डिग्री की पढ़ाई छोडक़र आए विद्यार्थीयों के सुरक्षित भविष्य समेत अन्य शहरी मुश्किलों बारे विचार-विमर्श किया गया। मिशन मुखी प्रसिद्ध समाज सेवक जगदीश राय ढोसीवाल की प्रधानगी में हुई इस मीटिंग दौरान विद्यार्थीयों के माता-पिता रणजीत सिंह थांदेवाला, गुरमुख सिंह, कुलदीप सिंह जौड़ा, सुनीता कुमारी, कुलदीप सिंह ए.एस.आई., इंद्रजीत सिंह, हीरा लाल, गुरतेज सिंह, जसवीर शर्मा ददाहूर के इलावा मिशन के चीफ पैटर्न गुरचरन सिंह संधू, चेयरमैन हनी फत्तनवाला, सीनियर उप प्रधान निरंजन सिंह रखरा, बिंदर गोनियाणा एवं डा. सुरिंदर गिरधर (दोनों उप प्रधान), प्रचार सचिव रजिंदर खुराना, राम सिंह पप्पी पूर्व कौंसलर, जगदीश धवाल, तेजिंदर बेदी सेवा मुक्त इंस्पैकटर, गुरपाल पाली और इंज. विशाल ढोसीवाल आदि मौजूद थे। मीटिंग दौरान सबसे पहले युद्ध दौरान शहीद हुए भारती विद्यार्थीयों के लिए दो मिंट का मोन धारन करके श्रद्धांजली भेंट की गई। सभी मैंबरों द्वारा सर्व समिति से मता पास करके सरकार से मांग की गई कि विदेश से वापस लौटे विद्यार्थीयों को स्पैशल कोटे अधीन जंगी पीडि़त एलान कर उनकी चालू कक्षा में दाखिल किया जाए और सरकारी खर्च पर डिग्री करवाई जाए। डिग्री पूरी होने उप्रांत उनकी रजिस्ट्रेशन के लिए एम.सी.आई. द्वारा ली जाने वाली परीक्षा से छूट दी जाए। जानकारी देते हुए प्रधान ढोसीवाल ने बताया है कि मीटिंग दौरान शहर में नाकस जल सप्लाई और सीवरेज प्रबंध, दुकानदारों द्वारा बाजारों में किए अवैध कब्जे, दिन प्रति दिन बढ़ रहीं चोरी की वारदातों, डॉ. अंबेडकर पार्क और चौंक की खसता हालत, स्कूल आने जाने वाली विद्यार्थीनों को मुशटंडों द्वारा तंग प्रेशान किए जाने की घटनाएं और शहर की टूटी फूटी सडक़ों आदि के मामले विचारे गए। विद्यार्थीयों के भविष्य को सुरक्षित रखते के लिए पंजाब सरकार और केन्द्र सरकार द्वारा पुख्ता प्रबंध उठाए जाने और शहरी समस्याओं के समाधान के लिए मुक्तसर विकास मिशन द्वारा आज 24 मार्च वीरवार को सुबह 9:30 बजे हल्का विधायक जगदीप सिंह काका बराड़ एम.एल.ए. को उनके निवास स्थान पर मांग पत्र दिय जाएगा। प्रधान ढोसीवाल ने विद्यार्थीयों के माता-पिता और सभी मिशन मैंबरों को समय पर पहुंचने की अपील की है।