लोगों के अंदरूनी गुस्से ने बदलाव की आंधी लाई, ‘आप’ को बधाई : ढोसीवाल
Friday, March 11, 2022
0
श्री मुक्तसर साहिब, 11 मार्च- पिछले कई दशकों से रंगले पंजाब की हालत दिन प्रति दिन निघरती जा रही थी। किसानों, नौजवानों, मुलाजिमों और पैंशनरों का सरकार प्रति गुस्सा बढ़ता जा रहा था। राजनीतिक लीडरों ने अपने निजी मुफांदा के लिए पंजाब की जवानी को नषे में डुबो कर अनेकों परिवार बरबाद किए। कर्जे की मार के नीचे आए किसानों ने मजबूरी वस खुदकुशियां की। बेरोजगारी की मार झेल रहे नौजवान अपने घर और जमीनों को बेच कर विदेश चले गए। स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी होने के कारण अनेकों लोग कैंसर समेत कई अन्य बिमारियों कारण इस दुनिया से रूखसत हो गए। माफिया राज का बोल बाला हो गया था। ट्रांसपोर्ट, नषे और शराब माफिया ने पंजाब को नरक बना कर दख दिया था। मेंहगी शिक्षा होने के कारण अनेकों होनहार विद्यार्थी अपने निशाने नहीं पूरे कर सके। इन सभी लोक मारू बातों से बेप्रवाह राजनीतिक लीडर और राजनीतिक पार्टियां आँखें बंद करके अपने खजाने भरने पर लगी रही और लोग अपनी बदहाली पर रोते रहे। एल.बी.सी.टी. (लार्ड बुद्धा चैरीटेबल ट्रस्ट) के चेयरमैन और आल इंडिया एस.सी./बी.सी./एस.टी. एकता भलाई मंच के राष्ट्रीय प्रधान दलित रत्न जगदीश राय ढोसीवाल ने आज यहां कहा है कि उक्त दुसवारियों का संताप झेल रहे लोगों बारे आवाज तो उठती थी परंतु हुक्ममनों ने प्रवाह न की। ऐसा लगता था जैसे लोग दुखी तो हैं पर कोई रास्ता दिखाई नहीं देता कि किस का पल्लू पकड़ें? ऐसे हालातों में उनको ‘आम आदमी पार्टी’ ही आस की किरण नज़र आई। लोगों के अंदरूनी गुस्से ने बदलाव की आंधी लाई और पार्टी को एतिहासिक जीत दिलाई। प्रधान ढोसीवाल ने इस जीत पर पंजाब की पूरी जनता पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान समेत सभी विधायकों को बधाई दी है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि ‘आप’ द्वारा किए गए सभी चुनाव वायदे पूरे किए जाएंगे। ढोसीवाल ने जीते हुए विधायकों को अपील की है कि वह जल्द ही जीत के जशन से बाहर लोगों की उम्मीदों पर पूरा उतरें। इस के साथ ही उन्होंने चुनाव में सफल न होने वाले उम्मीदवारों को भी अपील की है कि हार से हताश न होकर जमीनी स्तर पर सचाई का पता करके आत्म चिंतन करें ताकि भविष्य में सफलता प्राप्त की जा सके।