पड़ताल अधीन चल रहे मामले को प्रकाशित करने वाले को कानूनी नोटिस भेजा
Wednesday, March 16, 2022
0
श्री मुक्तसर साहिब, 16 मार्च- अपने द्वारा की शिकायत दौरान मामले को प्रकाशित करने वाले को एल.बी.सी.टी. (लार्ड बुद्धा चैरिटेबल ट्रस्ट) के चेयरमैन और आल इंडिया एस.सी./बी.सी./एस.टी. एकता भलाई मंच के राष्ट्रीय प्रधान दलित रत्न जगदीश राय ढोसीवाल ने कानूनी नोटिस भेजा है। इस संबंधी आज यहां जानकारी देते हुए प्रधान ढोसीवाल ने बताया है कि पिछले वर्ष कुछ व्यक्तियों ने साज-बाज होकर उनकी एडिट और फैबरीकेट की अशलील फोटो और चैट शोशल मीडिया पर वायरल की थीं। ढोसीवाल ने करीब साढ़े तीन महीने पहले 04 दिसंबर 2021 को डी.जी.पी. पंजाब, नैशनल कमिशन फार एस.सीज., भारत सरकार नई दिल्ली और मान्नीय चीफ जस्टिस पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट को मामले की लिखित शिकायत की थी। उच्च अधिकारियों के आदेशों अनुसार योग्य प्रणाली द्वारा पूरे मामले की पड़ताल स्थानीय पुलिस स्टेशन द्वारा की जा रही है। सिटी पुलिस द्वारा बीती 07 मार्च को ढोसीवाल और अन्य को मामले की पड़ताल संबंधी स्थानीय पुलिस स्टेशन सिटी बुलाया था, परंतु मामले की पड़ताल को प्रभावित करने और पुलिस/जांच को गुमराह करने के मंतव से पड़ताल को निश्चित दिन 07 मार्च 2022 को एक आनलाइन अखबार के मामले संबंधी झूठी और गुमराह कुन खबर छाप दी। इतना ही नहीं पिछले वर्ष एडिट और फैबरीकेट की हुई अशलील फोटो का एक हिस्सा भी प्रकाशित किया। ढोसीवाल ने कहा है कि वह अनुसूचित जाति से संबंध रखते हैं। पड़ताल अधीन मामले संबंधी प्रकाशित करने बदले श्री ढोसीवाल ने अखबार के मालिक/संपादक और संबंधित पत्रकार को अपने वकील द्वारा कानूनी नोटिस भेजा है। प्रधान ढोसीवाल ने आगे कहा है कि उनको पुलिस की कार्यशैली और निष्पक्षता पर पूर्ण भरोसा है एवं पूरे मामले की सही ढंग से पड़ताल की जाएगी। उन्होंने पुलिस और एस.सी. कमिशन द्वारा पूर्ण इंसाफ एवं दोषियों को बनती सजा दिए जाने की पूरी उम्मीद व्यक्त की है।
Tags