श्री मुक्तसर साहिब, 14 मार्च- समाज के भले और विकास को समर्पित प्रमुख गैर सरकारी समाज सेवी संस्था मुक्तसर विकास मिशन द्वारा अपने प्रधान प्रसिद्ध समाज सेवक जगदीश राय ढोसीवाल की अगुवाई में स्थानीय सिटी होटल में विशेश मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग दौरान मिशन के सरप्रस्त चौ. दौलत राम सिंह, चेयरमैन जगजीत सिंह बराड़ हनी फत्तनवाला, सलाहकार इंज. अशोक कुमार भारती, बिंदर गोनियाना पी.ए., और ओ.पी. खिच्ची (दोनों उप प्रधान) महा सचिव राजीव कटारिया, खजानची अनिल अनेजा, प्रचार सचिव राजिंदर खुराणा, सीनियर मैंबर जगदीश धवाल, बरनेक सिंह, मनोहर लाल और रणजीत सिंह थांदेवाला आदि शामिल थे। मीटिंग दौरान मिशन ने पंजाब में ‘आप’ की नई बनी सरकार के लिए नव नियुक्त मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान, पार्टी के राष्ट्रीय कनवीनर अरविंद केजरीवाल और सभी जेतू विधायकों को बधाई दी। ‘आप’ द्वारा पंजाब के लोगों को दी गारंटियों को जल्द पूरा किए जाने की उम्मीद भी जाहर की। एक अन्य प्रस्ताव द्वारा मिशन द्वारा मांग की गई कि रूस-यूक्रेन के कारण अपनी डाक्टरी की पढ़ाई छोड़ कर आए विद्यार्थीयों के भविष्य को बचाने के लिए उनको जंगी पीडि़त एलान कर सरकारी मैडीकल कालिजों में उनकी मौजूदा कक्षा में दाखिल करके पूरा खर्च सरकार द्वारा किया जाए। इसके साथ ही इस कोटे वाले विद्यार्थीयों की डिग्री पूरी होने उप्रांत मैडीकल कौंसल आफ इंडिया द्वारा ली जाने वाली परीक्षा से भी छोट देने की मांग भी की गई। इस संबंधी पंजाब समेत केन्द्र सरकार से जल्द ही ठोस और सार्थिक कोशिश की जाएगी। जानकारी देते हुए प्रधान ढोसीवाल ने आगे बताया है कि मिशन द्वारा पिछले कई वर्षों से फत्तनवाला परिवार के मुखी गुरराज सिंह बराड़ फत्तनवाला से होली के त्योहार समय उनको गुलाल लगा कर होली के जशन की शुरूआत की जाती रही है। इस बार होली के त्योहार वाले दिन स्र्व. गुरराज सिंह बराड़ फत्तनवाला के स्थानक कोटकपूरा रोड स्थित फत्तनवाला हाऊस में सुबह 9:00 बजे सभी मिशन मैंबर पहुंच कर उनकी तस्वीर को तिलक लगा कर याद करेंगे और आशीर्वाद लेंगे। ढोसीवाल ने आगे यह भी जानकारी दी है कि उनकी संस्था भविष्य में भी समाज के भले और विकास के लिए कार्य करती रहेगी।