मिस परमजीत तेजी |
फरीदकोट, 11 मार्च- एल.बी.सी.टी. (लार्ड बुद्धा चैरीटेबल ट्रस्ट) की जिला इकाई की विशेश मीटिंग 13 मार्च रविवार को दोपहर के 12:00 बजे स्थानीय जैसमीन होटल में होगी। मीटिंग की प्रधानगी ट्रस्ट के जिला प्रधान जगदीश राज भारती बैंक मैनेजर (र) करेंगे। आज यहां इस संबंधी जानकारी देते हुए ट्रस्ट की जिला उप प्रधान मिस परमजीत तेजी ने बताया है कि मीटिंग दौरान कुछ नये मैंबर संस्था में शामिल होंगे। इन मैंबरों को बकैदा तौर पर ट्रस्ट का मैंबर बनाया जाएगा। उन्होंने आगे यह भी बताया है कि ट्रस्ट द्वारा अगले महीने डॉ. अंबेडकर ज्यंति मनाने संबंधी तैयारी कमेटी बनाई जाएगी और विभिन्न मैंबरों की डयूटियां लगवाई जाएंगी। ट्रस्ट द्वारा महान द्विवान देश के संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहिब डॉ. भीम राव अंबेडकर ज्यंति 10 अप्रैल रविवार को स्थानीय सरकारी एलीमैंट्री स्कूल मुहल्ला खोखरां में मनाई जाएगी। जिला प्रधान और मुख्य सलाहकार प्रि. कृष्ण लाल की सांझी प्रधानगी में किए जाने वाले इस समारोह समय विभिन्न क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करने एवं समाज का नाम चमकाने वाले व्यक्तियों को ट्रस्ट द्वारा सम्मानित किया जाएगा। मिस तेजी ने यह भी जानकारी दी है कि कल की विशेश मीटिंग में शामिल होने के लिए ट्रस्ट के संस्थापक चेयरमैन जगदीश राय ढोसीवाल को खास तौर पर निमंत्रण दिय गया है। ट्रस्ट द्वारा सभी मैंबरों को समय पर मीटिंग में शामिल होने की अपील की गई है।