मीटिंग दौरान प्रधान हरदेव सिंह मौजूद मैंबरों को संबोधन करते हुए।
श्री मुक्तसर साहिब, 12 मार्च-श्री पंजाब गौरमैंट पैंशनर्ज एसोसिएशन की मासिक मीटिंग आज स्थानीय सीनियर सैकंड्री स्कूल (लडक़े) में जिला प्रधान हरदेव सिंह की प्रधानगी में हुई। इसके इलावा एसोसिएशन के सरप्रस्त चौ. दौलत राम सिंह, वाइस चेयरमैन बसंत सिंह राजू, महा सचिव करमजीत शर्मा और पंजाब रोडवेज पैंशनरर्ज एसोसिएशन वेलफेयर के प्रधान मेजर सिंह चौंतरा प्रधानगी मंडल में शामिल थे। मीटिंग के शुरू में सबसे पहले पिछले दिनी एसोसिएशन के सीनियर मैंबर मुनीम चंद बत्तरा सेवा मुक्त बी.पी.ई.ओ. के अकाल चलाने पर दुख व्यक्त किया गया और दो मिंट का मौन धारन करके श्रद्धांजली भेंट की गई। मीटिंग दौरान ओम प्रकाश शर्मा, चौ. अमी चंद, चौ. बलबीर सिंह, गुरटेक सिंह बराड़, जसवंत सिंह बराड़ भागसर, बोहड़ सिंह थांदेवाला, भंवर लाल शर्मा और गुरचरन सिंह संधू पूर्व डी.टी.ओ. समेत सभी वक्ताओं ने पंजाब में राजनीतिक क्रांती लाने के लिए पंजाब निवासियों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि नई सरकार आने से पंजाब को उम्मीद की नई किरन जागी है। प्रधान हरदेव सिंह द्वारा पेश किए प्रसताव अनुसार मीटिंग दौरान सभी मैंबरों ने हाथ खड़े करके नई सरकार को बधाई दी। मीटिंग दौरान रूस-यूक्रेन में चल रहे युद्ध को बेहद मंदभागा बताया और इस को तुरंत रोके जाने की अपील की। मुख्य रूप में अपने प्रधानगी भाषण में प्रधान हरदेव सिंह ने कहा कि नई सरकार से पैंशनरों और मुलाजिमों को अपने मसले हल होने की पूरी उम्मीद है परंत हम सभी को इस कार्य के लिए सरकार को कुछ समय देना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि सेवा मुक्त कर्मचारियों और फैमिली पैंशनरों के हकों की राखी के लिए संस्था भविष्य में भी कार्यशील रहेगी। जानकारी देते हुए एसोसिएशन के जिला प्रैस सचिव जगदीश राय ढोसीवाल ने बताया है कि हर महीने की मीटिंग दौरान उस महीने में जन्म दिन मनाने वाले सेवा मुक्त कर्मचारियों को हार पहना कर सम्मानित करने और बधाई देने का फैसला भी किया गया। प्रधान हरदेव सिंह ने नजदीकी भविष्य में सेवा मुक्त होने वाले सरकारी कर्मचारियों को पंजाब गौरमैंट पैंशनर्ज एसोसिएशन के मैंबर बनने की अपील भी की। मीटिंग दौरान इंद्रजीत सिंह, बखशीश सिंह लाहौरिया, करनैल सिंह बेदी, राज सिंह, सुरिंदरजीत, मदन लाल, प्यारा सिंह, महिंदर सिंह, रजिंदरपाल सिंह, इकबाल सिंह, तरसेम सिंह, रोशन सिडाना, बलजिंदर सिंह, तेजा सिंह, डिप्टी सुंदर सिंह, हरनाम सिंह कंग, मुख्तयार सिंह, बलजीत ङ्क्षसह, मलकीत सिंह, गुरनाम सिंह, इंद्रपाल सिंह, जोगा सिंह और हरबंस राज आदि समेत बड़ी संख्या में अन्य पैंशनर मौजूद थे।
पंजाब गौरमैंट पैंशनर्ज एसोसिएशन की मासिक मीटिंग हुई
Saturday, March 12, 2022
0