शहीदों की कुर्बानियों सदका ही हमें अज़ादी का आनंद मान रहें हैं
Wednesday, March 23, 2022
0
श्री मुक्तसर साहिब, 23 मार्च (BttNews)- समाज के भले और विकास को समर्पित प्रमुख गैर सरकारी समाज सेवी संस्था मुक्तसर विकास मिशन, स्थानीय टांक कक्षत्रीय सभा और अलाइंस क्लब समेत तीनों संस्थाओं द्वारा आज सांझे तौर पर स्थानीय श्री नामदेव भवन में शहीदे आज़म स. भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव के शहीदी दिवस संबंधी विशेश मीटिंग आयोजित की गई। मिशन प्रमुख जगदीश राय ढोसीवाल, अलाईंस क्लब के जिला गवर्नर निरंजन सिंह रखरा और सभा के कनवीनर राजविंदर सिंह की सांझी प्रधानगी में हुए इस समागम में तीनों संस्थाओं के पदाधिकारियों और मैंबरों ने शमुलियत की। समागम दौरान शहीद भगत सिंह के चित्र को हार पहनाया गया और सभी मैंबरों द्वारा फूल अर्पित करके श्रद्धांजली भेंट की गई। इस समय सभी प्रवक्ताओं ने कहा कि देश की अज़ादी के लिए देश भगतों के योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। समागम दौरान प्रधान रखरा ने कहा कि शहीदों द्वारा दिखाए रास्ते पर चलना की उनको सच्ची श्रद्धांजली है। मुख्य रूप में अपने संबोधन में मिशन प्रमुख ढोसीवाल ने कहा कि शहीदों की कुर्बानियों सदका ही आज हम अज़ादी का आनंद मान रहे हैं। शहीद पूरी कौम का सरमाया होते हैं और पूरे देश वासियों को उनकी शहादतों पर हमेशा गर्व रहता है। समागम दौरान मिशन के चेयरमैन हनी फत्तनवाला समेत सभी के कैश्यिर दर्शन सिंह मल्लन, साहिल कुमार हैप्पी, मास्टर रजिंदर सिंह खोखर, सोम नाथ जलहोतरा, मुकेश बरीवाला, हरगुनदीप कौर, हरभगवान हैरी, गुरप्रीत कौर, हरमन संधू, इकबाल सिंह संगुधौण, अमृतपाल सिंह थांदेवाला, चौ. बलबीर सिंह और राम सिंह पप्पी पूर्व कौंसलर आदि मौजूद थे।