अंतरराष्ट्रीय स्त्री दिवस समय प्रतिभावान लड़कियां होंगी सम्मानित: ढोसीवाल
Thursday, March 03, 2022
0
श्री मुक्तसर साहिब, 03 मार्च- प्रतिभावान लड़कियों की हौंसला अफजाई करने और अन्य को प्रेरित करने के मंतव से छेड़ी गई मुहिंम को आगे बढ़ाते हुए मुक्तसर विकास मिशन द्वारा इस बार भी समाज और इलाके का नाम चमकाने वाली लड़कियों को सम्मानित किया जाएगा। इस संबंधी समाज और आम लोगों के भले और विकास को समर्पित प्रमुख गैर सरकारी समाज सेवी संस्था मुक्तसर विकास मिशन द्वारा विशेश मीटिंग आयोजित की जाएगी। मीटिंग की प्रधानगी मिशन प्रमुख और प्रसिद्ध समाज सेवक जगदीश राय ढोसीवाल करेंगे। शिक्षा, डाक्टरी, समाज सेवा, प्रबंधकी कार्यकुश£ता, कोमल कलाओं और प्रतियोगी परीक्षाओं में शानदार प्रदर्शन करने वाली लड़कियों/महिलाओं को इस मीटिंग दौरान सम्मानित किया जाएगा। उल्लेखनी है कि उक्त संस्था मुक्तसर विकास मिशन पिछले लंबे समय से प्रतिभावान व्यक्तियों की शानदार प्राप्तियों की कदर करता आ रहा है। विकास मिशन द्वारा ऐसी प्रतिभावान लड़कियों/महिलाओं और उनके माता-पिता को मिशन के किसी भी मैंबर या प्रधान ढोसीवाल पास मोब. नंबर 99144-23732 पर दो दिन के अंदर-अंदर रजिस्ट्रेशन करवाने और अन्य जानकारी देने की अपील की गई है। निश्चित समय की अवधि पूरी होने उप्रांत किसी की भी रजिस्ट्रेशन नहीं की जाएगी।