प्रतिभाशाली महिलाएं पूरे समाज का अमुल्य आभूषण हैं : मिस परमजीत तेजी
Sunday, March 06, 2022
0
श्री मुक्तसर साहिब, 06 मार्च- समाज के भले और विकास को समर्पित प्रमुख गैर सरकारी समाज सेवी संस्था मुक्तसर विकास मिशन द्वारा अगामी अंतरराष्ट्रीय स्त्री दिवस को समर्पित आज यहां ‘प्रतिभावान स्त्री सम्मान समारोह’ आयोजित किया गया। स्थानीय सिटी होटल में हुए इस समारोह की प्रधानगी मिशन प्रमुख प्रसिद्ध समाज सेवक जगदीश राय ढोसीवाल की धर्म पत्नी बिमला ढोसीवाल पूर्व मुख्य अध्यापिका ने की। राज्य स्तरीय अध्यापक आगू और लार्ड बुद्धा चैरिटेबल ट्रस्ट के जिला फरीदकोट की उप प्रधान मिस परमजीत तेजी समारोह में बतौर मुख्य मेहमान शामिल हुईं। समारोह की शुरूआत छोटे बच्चे गोविंद ढोसीवाल द्वारा राष्ट्रीय गीत गा कर की गई। उप्रांत मिशन द्वारा सम्मानित होने वाली सभी आदरणीय महिलाओं को फूल भेंट करके उनका स्वागत किया गया। प्रो. वंदना ढोसीवाल ने समारोह में शामिल सभी शख्सियतों का स्वागत किया। समाज सेवा, शिक्षा, कोमल कला, डयूटी प्रति समर्पण, प्रतियोगिता की परीक्षा में शानदार प्राप्त्यिां करके इलाके का नाम चमकाने वाली अनामिका, शैलजा खुराणा गिरधर, डॉ. मीनाक्षी भारती, कीरती, रेनू गिरधर, शवेता फांडा, चेतनजोत कौर, डॉ. रेनू मुजराल, वंदना छाबड़ा, परमजीत संधू, डॉ. सीमा गोयल, रजनी हांडा और दीपिका समेत 13 प्रतिभावान महिलाओं को मिशन द्वारा मुख्य मेहमान मिस तेजी के कर कमलों से शानदार मोमैंटो और प्रमाणपत्र दे कर सम्मानित किया गया। अपने प्रधानगी भाषण में बिमला ढोसीवाल ने सभी को अंतरराष्ट्रीय स्त्री दिवस की अगामी बधाई दी। उन्होंने कहा कि हर एक महिला को अपनी पारिवारिक जिम्मेदारी के साथ-साथ कुछ समय लोक सेवा और समाज भलाई में जरूर लगाना चाहिए। समारोह दौरान अपने संबोधन दौरान प्रधान ढोसीवाल समेत सभी बुलारों ने सार्थिक और निगर समाज की सिरजना में महिलाओं के योगदान और भूमिका की प्रशंसा की। बतौर मुख्य मेहमान संबोधन करते हुए मिस तेजी ने सम्मानित की गई सभी महिलाओं/लड़कियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने आगे कहा कि होनहार, प्रतिभाशाली, समाज सेवा में लीन और अपनी डयूटी प्रति समर्पण की भावना रखने वाली महिलाएं पूरे समाज का अमुल्य आभूषण होती हैं। पूरे समाज को इन पर गर्व होता है। आज के युग में महिलाओं ने प्रत्येक क्षेत्र में अपनी योग्यता का बढिय़ा प्रदर्शन किया है, हर तरफ लोहा मनवाया है। शिक्षा, विज्ञान, तकनालोजी, राजनीति, कोमल कला, खेल से ले कर सूई से जहाज बनाने तक और पटाखे से प्रमाणु बंब बनाने और चलाने में नारी शक्ति ने अहम योगदान एवं प्रदर्शन किया है, जिस के लिए यह वर्ग बधाई का पात्र है। मुख्य मेहमान मिस तेजी ने अपने संबोधन में आगे बोलते हुए मुक्तसर विकास मिशन द्वारा किए जा रहे समाज सेवा के प्रशंसनीय प्रयत्नों की प्रशंसा करते हुए प्रधान ढोसीवाल और अन्य को बधाई दी। समारोह दौरान छोटे बच्चे माधव और वृंदा ने डांस भी पेश किया। समागम के अंत में नर्सिंग आफिसर ज्योत्सना ढोसीवाल ने समारोह में शामिल होने पर सभी का धन्यवाद किया। समारोह दौरान मिशन के चेयरमैन जगजीत सिंह हनी फत्तनवाला, सलाहाकर इंज. अशोक कुमार भारती, सीनियर उप प्रधान निंरजन सिंह रखरा, राजेश कुमार, विशाल गलहोतरा, आनिया, अरवन, यादविंदर संधू, राकेश गिरधर, यश गिरधर, ककिश गिरधर, सुखपाल सिंह, सवरीत कौर, अकाशदीप, डॉ. मनीश मुजराल, चौ. बलबीर सिंह, ओ.पी. खिच्ची, विजय सिडाना, अनिल अनेजा, डॉ. सुरिंदर गिरधर और इंस. प्रेम नाथ, जसविंदर यू.के. प्रधान, करिस्टल अंजली समेत कई अन्य शामिल थीं। समारोह की समाप्ति उप्रांत सभी के लिए चाय-पानी का प्रबंध किया गया था।