मामला मुक्तसर में मार्बल विक्रेता के घर में लूटपाट का
एसपी (डी) मोहन लाल ने शनिवार को थाना सीआइए स्टाफ में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि मार्बल विक्र ेता अटल कुमार के घर पर लूटपाट करने के मामले में पुलिस ने सन्नी पुत्र जगतार वासी ाुट्टीवाला हाल आबाद मुक्तसर, गौरव कुमार उर्फ गोरू निवासी बुर्ज सिधवां फाटक मलोट, संदीप सिंह ाोला निवासी गांव कुंडल हाल आबाद मलोट, मनदीप सिंह उर्फ मोनू निवासी मलोट, संजीव कुमार उर्फ शिब्बू निवासी मलोट, विक्की निवासी मलोट को काबू किया है। शुक्र वार की शाम को थाना सिटी के एएसआइ जलंधर सिंह तथा सीआइए के एएसआइ बलिजदर सिंह की अगुवाई में टीमों ने उक्त पांच आरोपितों को मलोट से काबू कर लिया गया, जबकि एक आरोपी फरार हो गया। उन्होंने बताया कि इनसे लूट की वारदात में इस्तेमाल की गई वरना कार बरामद हो गई है तथा अब पांचों आरोपियों का अदालत से रिमांड लेकर पूछताछ की जाएगी। लूटपाट की घटना में उक्त लोगों ने पिस्तौल, तेजधार हथियार और बेसबाल के दम पर घर से 25 हजार रु पये, दो अंगूठियां, तीन मोबाइल फोन तथा एक टैब लूटकर ले गए थे। लुटेरों ने अटल कुमार और उसकी पत्नी से एक करोड रु पये देने की मांग की थी। जब उन्होंने इतनी राशि घर पर न होने की बात कही तो आरोपित घर के हर सामान की तलाशी लेने के बाद उक्त चीजें लूटकर कार से फरार हो गए थे। लूट की यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई थी।
गौरतलब है कि काबू आरोपियों में से एक संजीव कुमार उर्फ शिब्बू पुत्र बलदेव कृष्ण आम आदमी पार्टी की ओर से बीते साल 2021 में नगर कौंसिल चुनाव में वार्ड नंबर 18 से पार्षद का चुनाव लड़ चुका है। उसकी फेसबुक पर तश्वीरों में कुछ जगह पर उसको पार्टी का एससी विंग मुक्तसर का प्रधान लिखा है तथा उक्त व्यक्ति की केबिनेट मंत्री के साथ तश्वीरें भी वायरल हो रही हैं। इस संबंध में आम आदमी पार्टी के नेता रमेश अरनीवाला ने कहा कि वह पार्टी की ओर से वार्ड पार्षद का चुनाव लड़ चुका है, लेकिन अब उसके पास पार्टी का कोई पद नहीं है। उनके अनुसार यदि कोई गलत काम करता है तो पार्टी उसका साथ नहीं देगी, गलत काम करने वाले को उसकी सजा जरूर मिलेगी।