श्री मुक्तसर साहिब, 24 अप्रैल : बाबा बंसी वाले की अपार कृपा से रविवार को कोटकपूरा रोड स्थित पीपल स्ट्रीट के पास स्थित लक्ष्मी करियाना स्टोर के समक्ष ग्यारहवें मासिक भंडारे के तहत दूध सोडा का लंगर लगाया गया। बाबा बंसी वाले गुरु परिवार द्वारा लगाए गए इस भंडारे में गर्मी के चलते राहगीरों की श्रद्धालुओं द्वारा ठंडा दूध सोडा पिलाकर सेवा की। इस दौरान सेवा में मुक्तसर के अलावा मंडी बरीवाला के सेवादारों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा दोपहर बाद तक लंगर चलता रहा। इस दौरान सेवादारों ने बाबा बंसी वाला जी के दर्शाए सच्चई एवं जरूरतमंदों की सेवा के राह पर चलने का आह्वान किया। सेवादारों ने बताया कि हर माह के अंतिम रविवार को बाबा बंसी वालों की अपार कृपा से भंडारे का आयोजन किया जाता है। इस मौके अशोक कुमार बंटी प्रधान, लंबरदार हरिंदर ढोसीवाल, नरेश पेड़ा, राजेंद्र बांसल बब्बू, प्रधान बरीवाला प्रदीप दीपा, कस्तूरी लाल व अशोक शौकी ने सेवा में बढ़ चढ़कर सेवा में हिस्सा लिया।