लिखा मीडिया कह रहा है कि एक 47 चली यह बिलकुल गलत है फेक खबर न चलाएं
मानसा के गांव जवाहरके में आज गोलियां मारकर गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या मामले की जिम्मेदारी सोशल मीडिया के माध्यम से लारेंस बिस्नोई ग्रुप ने ले ली है। अपनी पोस्ट में ग्रुप द्वारा लिखा गया है मैं तथा मेरा दोस्त गोल्डी बराड़ इय हत्याकांड की जिम्मेदारी लेते हैं। लोक चाहे हमें जो भी कहें लेकिन इसने हमारे भाई विक्की मिड्डूखेडा़ की हत्या में सहयोग दिया था। हमने अपने भाई की मौत का बदला ले लिया है। मैनें इसको जयपुर से फोन भी किया था लेकिन इसका कहना था कि वह किसी की परवाह नहीं करता। तुम्हे जो करना है कर लो, मैं वैपन लोड करके रखता हूं। तो आज फिर हमने अपने भाई विक्की का इंसाफ ले लिया। यह तो अभी स्टारटिंग है, जो उसकी हत्या में शामिल थे वह भी तैयार रहें। बाकी जो मीडिया कह रहा है कि एक 47 चली पह बिलकुल गलत है फेक खबर न चलाएं। आज हमने सबके वहम निकाल दिए हैं। जय बलकारी ।