ਤਾਜ਼ਾ ਖ਼ਬਰਾਂ

विकास मिशन द्वारा डेंगू संबंधी चेतना कैंप की शुरूआत की गई

bttnews
0

 - पहला कैंप भारती अस्पताल में लगाया - 

विकास मिशन द्वारा डेंगू संबंधी चेतना कैंप की शुरूआत की गई

श्री मुक्तसर साहिब, 24 अक्टूबर - समाज सेवा के कार्यों के नामवर संस्था मुक्तसर विकास मिशन द्वारा आम लोगों में फैल रही डेंगू की बिमारी से जागृत करने और इसके बचाव के लिए चेतना कैंपों की शुरूआत की गई। पहला कैंप आज स्थानीय चक्क बीड़ सरकार रोड स्थित मुहल्ला बुद्ध विहार में डॉ. भारती अस्पताल में लगाया गया। मिशन के चेयरमैन हनी फत्तनवाला और प्रधान जगदीश राय ढोसीवाल की सांझी अगुवाई में लगाए गए इस कैंप में भारती अस्पताल की संचालिका डॉ. मिनाक्षी भारती के इलावा मिशन के सीनियर उप प्रधान निरंजन सिंह रखरा, बिंदर गोनियाणा पी.ए., डॉ. सुरिंदर गिरधर व ओ.पी. खिच्ची (तीनों उप प्रधान), प्रचार सचिव रजिंदर खुराणा, शाम लाल भारती, प्रीत कौर, सरबजीत कौर, कुलविंदर कौर, मलकीत कौर, नसीब कौर, गुरप्रीत सिंह, गुरबाज सिंह, नरिंद्र काका, अशोक कुमार, गुरविंदर सिंह बब्बू, बरनेक सिंह और लवप्रीत आदि शामिल थे। सभी बुलारों ने इस समय आम लोगों को डेंगू के प्रकोप से बचने की अपील की। मुख्य रूप में प्रधान ढोसीवाल ने कहा कि डेंगू से बचने के लिए हम सभी को स्वास्थ्य विभाग की हिदायतों की पालना करनी चाहिए। घरों में रखे गमलों, कूलरों और अन्य बरतनों में पानी को खड़ा नहीं होने देना चाहिए। सिर दर्द, तेज बुखार और हाथ पैर टूटना डेंगू के प्रमुख लक्षण हैं। ऐसा होने पर तुरंत सरकारी अस्पताल में या माहिर डाक्टरों से राय लेनी चाहिए। ढोसीवाल ने बताया है कि उनकी संस्था द्वारा शहर के विभिन्न वार्डों और मुहल्लों में ऐसे कैंप लगाए जाएंगे। आज के कैंप दौरान डॉ. मिनाक्षी भारती ने यूनिवर्सल इंजनियर के सहयोग से छपवाए गए पंफलैट भी जारी किए।

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)
✨ ਅੱਪਡੇਟ