- जल्द दिया जाएगा मुख्य मंत्री को मांग पत्र -
श्री मुक्तसर साहिब, 14 नवंबर - मुख्य मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने अपना पद संभालते ही अनेकों जन हित्त एतिहासिक फैसले किए हैं। राज्य की पूरी जनता ऐसे फैसलों से पूरी तरह खुश और राहत मेहसूस कर रही है। समाज के हर वर्ग व सूझवान व्यक्तियों द्वारा इन फैसलों की प्रशंसा की जा रही है। राज्य के लोगों को बहुत बड़ी सुविधा देते हुए मुख्य मंत्री ने दो किलोवाट तक के बिजली के लोड वाले घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली के बिल की बकाया राशि और बिल माफ कर दिये हैं। इस फैसले से समाज के बहुत बड़े वर्ग को राहत मिली है और इस वर्ग में खुशी की लहर दौड़ गई है। पिछले समय में नोटबंदी, जी.एस.टी. और लॉकडाऊन के कारण शहरी छोटे दुकानदारों की हालत बहुत बुरी हो गई है। आर्थिक मंदहाली के शिकार ऐसे दुकानदारों के लिए गुजारा करना बहुत मुश्किल हो गया है। मंदी के इस दौर में बहुत सारे छोटे दुकानदारों ने अपने कारोबार बंद कर दिए हैं। ऐसे दुकानदारों को सरकारी सहायता की तुरंत जरूरत है। समाज के भले और विकास को समर्पित प्रमुख गैर सरकारी समाज सेवी संस्था मुक्तसर विकास मिशन ने आर्थिक मंदहाली के शिकार इन दुकानदारों प्रति हमदर्दी व्यक्त की है। मिशन प्रधान जगदीश राय ढोसीवाल, सीनियर उप प्रधान निरंजन सिंह रखरा और बिंदर गोनियाणा पी.ए. समेत सभी पदाधिकारियों और मैंबरों ने मुख्य मंत्री स. चन्नी से मांग की है कि दो किलोवाट तक के लोड वाले शहरी दुकानदारों के बिजली के बकाया बिल और चालू बिल माफ किए जाएं। सरकार द्वारा ऐसा करके ऐसे दुकानदारों को बहुत बड़ी राहत दी जा सकती है। आज यहां प्रधान ढोसीवाल ने उक्त जानकारी देते हुए कहा है कि जल्द ही उनकी संस्था द्वारा इस संबंधी मुख्य मंत्री के नाम जिला प्रशासन द्वारा मांग पत्र दिया जाएगा।