- मामला एस.एन.ए. के महां गबन का -
श्री मुक्तसर साहिब, 09 नवंबर - आल इंडिया एस.सी./बी.सी./एस.टी. एकता भलाई मंच द्वारा महीने के अंतिम सप्ताह में बाबा फरीद यूनिवर्सिटी आफ हैल्थ साईंसज के रजिस्ट्रार से मुलाकात की जाएगी। यह जानकारी देते हुए आज यहां चक्क बीड़ सरकार रोड स्थित मंच के मुख्य कार्यालय से मंच के राष्ट्रीय प्रधान दलित रत्न जगदीश राय ढोसीवाल ने दी है। प्रधान ने बताया है कि उनकी संस्था द्वारा यूनिवर्सिटी अधीन चल रहे सरकारी कालिज यूकोन फरीदकोट के आफीशिएटिंग प्रिंसीपल एच.सी.एल. रावत और अन्य द्वारा साजिशी ढंग से कालिज विद्यार्थीयों के एस.एन.ए. (स्टूडैंट नर्सिंग एसोसिएशन) फंड में लाखों रूपये के गबन और अन्य बेनियमियों की शिकायत करीब सवा साल पहले यूनिवर्सिटी के पास की गई थी। प्रधान ढोसीवाल ने आगे जानकारी देते हुए बताया है कि यूकोन की उस समय की प्रो. भूपिंदर कौर (जो मौजूदा समय आफीशिएटिंग प्रिंसीपल के तौर पर कार्यारत है) ने गैर कानूनी ढंग से उक्त फंड के बैंक खाते को बंद करवा दिया था। लाखों रूपये की राशि प्रिंसीपल रावत ने सरकारी नियमों के विरूद्ध अपने पास रख ली। इतना ही नहीं कालिज कंटीन ठेकेदार पप्पू कुमार भगत से मिल कर लाखों रूपये के बिल सामान्य कागजों पर बना कर भुगतान किया और जी.एस.टी. की चोरी की गई। इतना ही नहीं उक्त फंड के रख रखाव के लिए कोई कैश बुक, लैजर यां अन्य रिकार्ड भी मौजूद नहीं है। प्रधान ढोसीवाल ने आगे बताया है कि रजिस्ट्राट ने मुलाकात दौरान प्रो. भूपिंदर कौर द्वारा गैर कानूनी ढंग से एस.एन.ए. फंड का बैंक खाता बंद करवाने, जी.एस.टी. की चोरी आदि के मामले विचारे जाएंगे। उन्होंने रजिस्ट्रार से मांग की है उक्त मामले की पड़ताल तुरंत पूरी करके जिम्मेदार दोषी कर्मचारियों विरूद्ध बनती कानूनी कार्यवाई की जाए।